सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैयाथान, 15 अक्टूबर। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा संचालित छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव 2025 टी.बी. मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भैयाथान में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड भास्करपारा कोल माईन के सौजन्य से विकासखंड भैयाथान एवं ओडग़ी के कुल 65 टी.बी. मरीजों को पोषण किट और दवाईयों का वितरण किया गया।
उल्लेखनीय है कि प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड भास्करपारा कोल माईन ने सभी 65 मरीजों को एक वर्ष के लिए गोद लिया है। इस अवधि में प्रत्येक माह मरीजों को पोषण किट और आवश्यक दवाइयाँ नि:शुल्क प्रदान की जाएगी।
इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.केडी पैकरा, जिला टीबी अधिकारी डॉ.जे.एस.सरोता, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ.राकेश, सहित प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अधिकारी डी.पात्रा (सीनियर जीएम), विजय कुमार (एजीएम), पी.के. सिंह (मैनेजर) तथा अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।


