सरगुजा

अंबिकापुर नगर के पास पहुंचा हाथी दल, युवक को कुचल मारा, दो घर तोड़े
14-Oct-2025 10:00 PM
अंबिकापुर नगर के पास पहुंचा हाथी दल, युवक को कुचल मारा, दो घर तोड़े

आसपास के सभी स्कूलों को प्रशासन ने कराया बंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर,14 सितंबर। सरगुजा जिला के अंबिकापुर नगर के समीप 25 हाथियों का दल आ पहुंचा है। हाथियों के दल ने लालमाटी ग्राम के एक युवक को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया, वहीं दो ग्रामीणों के घर को तोड़ते हुए फसलों को भी नुकसान पहुंचाया है। जिला प्रशासन ने हाथियों के शहर के पहुंचने के बाद एहतियातन मंगलवार को आसपास के सभी 6 स्कूलों की छुट्टी कर दी। वन विभाग हाथियों की लगातार निगरानी में लगा हुआ है।

हाथियों का यह दल सोमवार देर रात अंबिकापुर मुख्यालय से लगे महामाया पहाड़ हाथी पखना पहुंचा. सूचना पर वन कर्मियों ने वहां से हाथियों को खदेड़ा तो वह लालमाटी पहुंच गए, जहां हाथियों ने एक युवक को कुचलकर मार डाला।

जानकारी के मुताबिक सूरजपुर जिले से 25 हाथियों का दल दो दिन पहले अंबिकापुर वन परिक्षेत्र में घुस आया। ये हाथी करदोनी और रामनगर क्षेत्र में विचरण कर रहे थे। सोमवार की रात को हाथियों का यह दल रामनगर से खैरबार बस्ती के बीच से विचरण करते हुए महामाया पहाड़ के बधियाचुआं में पहुंच गया।

हाथियों के दल को मशक्कत के बाद वन विभाग और ग्रामीणों ने लालमाटी की ओर खदेड़ दिया। इसके लिए पटाखे भी फोड़े गए। सर्चलाइट और सायरन बजाय गए। हाथियों का दल लालमाटी की ओर रवाना हुआ तो घर छोडक़र सडक़ पर आ गए बधियाचुआं के लोग देर रात वापस घरों में पहुंचे।

हाथियों का दल मंगलवार की सुबह लालमाटी पहुंचा और राजकुमार नाइक (19 वर्ष) पिता चंदू नाइक का हाथियों ने कुचलकर मार डाला। बताया जा रहा है कि मृतक युवक मध्यप्रदेश भोपाल का रहने वाला है, वह लालमाटी सरपंच के घर काम करने आया था। दोपहर में जब हाथियों की निगरानी के लिए वनविभाग की टीम पहुंची तो युवक की क्षत-विक्षत लाश मिली।

हाथियों की मौजूदगी की सूचना पर आसपास के लोग अपने घरों को खाली कर सडक़ पर आ गए हैं। हाथियों को देखने भरी भीड़ जमा हो गई थी।

हाथियों का दल लालमाटी में ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल और मृगाडांड प्राथमिक स्कूल के पास डेरा डाले हुए थे, इस कारण स्कूलों की छुट्टी कर दी गई।

अंबिकापुर बीईओ प्रदीप कुमार राय ने बताया कि, जो बच्चे स्कूल आ गए थे, उन्हें सुरक्षित घर भेज दिया गया। शिक्षकों को भी स्कूल के अंदर रहने के लिए कहा गया था,बाद में उन्हें भी छुट्टी दे दी गई। हाथियों के दल ने ग्राम पंचायत खैरबार के अमेराडुगु में श्रीराम तिग्गा एवं एक अन्य ग्रामीण के घर को तोड़ दिया है। वन विभाग हाथियों की गतिविधियों पर लगातार नजर बनाई हुई है, ताकि हाथियों का दल शहर के अंदर न घुस पाए।


अन्य पोस्ट