सरगुजा
सूने मकानों का ताला तोड़ नगदी सहित सामानों की चोरी
13-Oct-2025 11:39 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर,13 अक्टूबर। नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 01 झीनपुरी पारा में 12 व 13 अक्टूबर की दरमियानी रात अज्ञात चोरों ने सूने मकानों का ताला तोड़ चोरी की। पुलिस जांच में जुटी है।
मोहल्ले वासियों ने इसकी सूचना मकान मालिकों सहित लखनपुर पुलिस को सूचना दी। लखनपुर पुलिस और डायल 1112 की टीम मौके पर पहुंचि और मामले की जांच में जुटी है।
वार्डवासियों से मिली जानकारी के मुताबिक झीनपुरी पारा निवासी काशीनाथ साहू का परिवार रायपुर और विजय नारायण पांडे परिवार सहित अंबिकापुर में निवास करते हैं। सूना मकान पाकर अज्ञात चोरों ने घर के दरवाजे का ताला तो अंदर प्रवेश कर काशीनाथ साहू के घर की आलमारी से 15 हजार नगद अन्य सामान तथा विजय नारायण पांडे के घर से महंगे बर्तन की चोरी कर ली गई है। चोरी के के मामले को लेकर लखनपुर पुलिस जांच में जुटी है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


