सरगुजा

भाजपा नेता का वाट्सएप हैक कर 45 हजार की ठगी
13-Oct-2025 11:21 PM
भाजपा नेता का वाट्सएप हैक कर 45 हजार की ठगी

छत्तीसगढ़’ संवाददाता अंबिकापुर,13 अक्टूबर। अंबिकापुर निवासी भाजपा नेता राजकुमार बंसल का वाट्सएप हैक कर 45 हजार रुपये की ठगी कर लिया। राजकुमार बंसल ने वॉट्सएप हैक करने की शिकायत भी थाने में की है। एक अन्य भाजपा नेता संतोष बिहाड़े का वाट्सऐप भी हैकर ने हैक कर लिया था। इसकी सूचना भी कोतवाली पुलिस को दी गई है। जानकारी के मुताबिक सदर रोड अंबिकापुर निवासी भाजपा नेता राजकुमार बंसल का गत दिनों वाट्सएप हैक कर अज्ञात हैकर ने उनसे जुड़े सभी मोबाइल नंबर पर मैसेज भेजा कि उन्हें तत्काल पैसे की जरूरत है। यूपीआई काम नहीं कर रहा है। हैकर ने सभी को मैसेज भेजकर 45 हजार रुपये की मांग की। हैकर ने दूसरा यूपीआई आईडी एवं बार कोड भी भेजा। भाजपा नेता राजकुमार बंसल का मैसेज मिला तो कंपनी बाजार के थोक सब्जी व्यवसायी काशी प्रसाद केशरी ने 45 हजार रुपये भेज दिया। उन्हें बाद में पता चला कि उक्त रकम राजकुमार बंसल के खाते में नहीं गई है। उक्त पैसे हैकर के मोबाइल नंबर द्वारा संचालित खाते में ट्रांसफर हुई है। काशी प्रसाद केशरी की रिपोर्ट पर पुलिस ने हैकर के खिलाफ धारा 318 (4) के तहत अपराध दर्ज किया है। भाजपा नेता राजकुमार बंसल ने मोबाइल हैक किए जाने की शिकायत थाने में दर्ज कराई है।

अन्य पोस्ट