सरगुजा
मात्र 5100 में 45 दिनों का कोर्स, साथ में एक रिफर्बिश्ड डेस्कटॉप फ्री
अंबिकापुर, 11 अक्टूबर। उड़ान आईटी अकैडमी अंबिकापुर के स्थानीय संचालक बजरंगी ओझा ने जानकारी देते हुए बताया कि अंबिकापुर में कुछ बच्चे पैसे की कमी के कारण जो दसवीं या बारहवीं की पढ़ाई के बाद कंप्यूटर कोर्स नहीं कर पाते ,उनकी पढ़ाई में पैसा आड़े आ जाता है या गरीब बच्चे कोचिंग की फीस देकर कंप्यूटर नहीं खरीद सकते, ऐसे सभी गरीब या हुनरमंद बच्चों के लिए जिन्हें कंप्यूटर सीखना है ।
उड़ान आईटी अकैडमी ट्रेनिंग के पश्चात उन बच्चों को एक रिफर्बिश्ड डेस्कटॉप सेट फ्री में दे दिया जाएगा ताकि वह स्टूडेंट पैसे की कमी की वजह से जो कंप्यूटर सेट नहीं खरीद सकते उन्हें उनके पास एक सेट स्वयं का रहेगा,वह भी संस्था की तरफ से फ्री रहेगा।
संस्था ने अन्य जानकारी के लिए अपना प्रवेश संपर्क नंबर 70 00683151 एवं9131687 286 जारी किया है।


