सरगुजा

सनराइज हायर सेकेंडरी स्कूल में अभिभावक सम्मेलन
11-Oct-2025 9:47 PM
सनराइज हायर सेकेंडरी स्कूल में अभिभावक सम्मेलन

अंबिकापुर, 11 अक्टूबर। सनराइज हायर सेकेंडरी स्कूल मेंशनिवार को अभिभावक सम्मेलन का सफल आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में विद्यार्थियों की शैक्षणिक प्रगति, अनुशासन, एवं विद्यालय की विभिन्न गतिविधियों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्राचार्य के स्वागत उ?द्बोधन से हुआ। उन्होंने कहा कि अभिभावक एवं शिक्षक मिलकर ही बच्चों के सर्वांगीण विकास की दिशा तय करते हैं। विद्यालय के शिक्षकों ने विद्यार्थियों के प्रदर्शन की रिपोर्ट प्रस्तुत की और अभिभावकों को उनके बच्चों की शैक्षणिक प्रगति से अवगत कराया।

अभिभावकों ने विद्यालय की शिक्षण पद्धति, अनुशासन और गतिविधियों की सराहना की तथा अपने उपयोगी सुझाव भी साझा किए। विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि ऐसे सम्मेलन अभिभावकों और शिक्षकों के बीच बेहतर संवाद स्थापित करने का माध्यम हैं, जिससे विद्यार्थियों का आत्मविश्वास और प्रदर्शन दोनों में सुधार होता है।

कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।


अन्य पोस्ट