सरगुजा
पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय मैनपाट में 11वां दीक्षांत समारोह आयोजित
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 11 अक्टूबर। पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज दीपक कुमार झा (भापुसे) के मुख्य अतिथि में पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय मैनपाट का 11वां दीक्षांत समारोह 10 अक्टूबर को संपन्न हुआ।
दीक्षांत परेड़ समारोह में जिला कांकेर से 49, नारायणपुर से 36, कोंडागांव से 28, सुकमा से 31 और बीजापुर से 37 कुल 181 नौजवानों द्वारा परेड ग्राउंड में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक पीटीएस मैनपाट जिला सरगुजा सचिंद्र चौबे द्वारा मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज दीपक कुमार झा का आभार व्यक्त करते दीक्षांत परेड समारोह में शामिल नौजवानों के प्रतिभाओं के बारे में सामान्य जानकारी से अवगत कराते नौजवानों को कर्तव्य निष्ठा की शपथ दिलाया।
पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि आज का दिन बहुत ही हर्ष का दिन है, जो पुलिस विभाग के प्रथम स्तंभ में पूर्ण रूप से ट्रेंड होकर आज इस मुकाम को हासिल किया है। यहां के प्रशिक्षकगण को भी धन्यवाद जिनके कुशल प्रयास एवं परिश्रम से बुनियादी प्रशिक्षण सफलतापूर्वक संपन्न हुई। उन्होंने कहा कि पुलिस नवआरक्षक बुनियादी प्रशिक्षण के मुख्य रूप से तीन आयाम हैं। पहला शारीरिक क्षमता का विकसित करना, दूसरा कानून का ज्ञान एवं तीसरा विभिन्न हथियारों का ज्ञान एवं संचालन जो पुलिस विभाग में कार्यरत रहने के दौरान सभी जवानों को पूरे सर्विस काल तक काम आता है।
उन्होंने कहा कि आरक्षक पुलिस विभाग का नींव होता है, जो सीधे तौर पर आम जनता से जुडक़र अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता है। परित्राणाय साधुनाम जो पुलिस का आदर्श वाक्य है इसे चरितार्थ करना आप सबका मूल कर्तव्य है। पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय के पुलिस अधीक्षक सहित समस्त प्रशिक्षकों की सराहना भी किए जिन्होंने इंडोर एवं आउटडोर की कक्षाओं में अपना सर्वस्व अनुभव का ज्ञान देते एक बेहतर समाज के निर्माण हेतु सशक्त बनाया।
समारोह के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले परेड कमांडर रमेश कुमार मज्जी एवं सहायक परेड कमांडर खेमन लाल भोयर सहित अन्य जवानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किए। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा राजेश अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वि.शा. राकेश पाटनवार, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सीतापुर राजेंद्र मांडवी व कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता सुनीता दास सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं नौजवानों के अभिभावक व पीटीएस मैनपाट के समस्त अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।


