सरगुजा

स्वामी आत्मानंद विद्यालय में गणित-भौतिकी के शिक्षक नहीं, एनएसयूआई का विरोध प्रदर्शन
09-Oct-2025 8:43 PM
स्वामी आत्मानंद विद्यालय में गणित-भौतिकी के शिक्षक नहीं, एनएसयूआई का विरोध प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर,9 अक्टूबर। आज स्वामी आत्मानंद विद्यालय में विद्यार्थियों की समस्या को लेकर एनएसयूआई ने विरोध प्रदर्शन किया।

महाविद्यालय में गणित और भौतिकी जैसे महत्वपूर्ण विषयों के शिक्षक नहीं होने से विद्यार्थी लगातार परेशान हैं। इसी मुद्दे को लेकर आज सरगुजा एनएसयूआई ने स्वामी आत्मानंद कॉलेज के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा और मांग की कि 7 दिन के भीतर शिक्षकों की नियुक्ति की जाए, अन्यथा कॉलेज बंद करने की जिम्मेदारी कॉलेज प्रशासन की होगी।

इस दौरान एनएसयूआई जिला अध्यक्ष आशीष जायसवाल, विश्वविद्यालय अध्यक्ष सुरेन्द्र गुप्ता, धीरज गुप्ता, राधे अग्रवाल, गौतम गुप्ता, अतुल यादव, अभिनव पांडे, परमेश्वर भगत, गरुण ध्वज, कमल, आनंद, रामकृष्ण सहित एनएसयूआई के अनेक साथी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट