सरगुजा

प्राथमिक स्कूल के बच्चों से काम कराने का आरोप
09-Oct-2025 8:42 PM
 प्राथमिक स्कूल के बच्चों से काम कराने का आरोप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर, 9 अक्टूबर। सरगुजा जिले के लखनपुर विकासखंड के गुमगरा खुर्द आमाटिकरा प्राथमिक शाला में कक्षा चौथी और पांचवीं के बच्चों से मजदूरी कराने का मामला सामने आया है। आरोप है कि बच्चों को गड्ढे खोदने और बांस-बल्ली लगाने का कार्य कराया जा रहा था।

आरोप है कि, यह कार्य प्रभारी संकुल समन्वयक एवं सहायक शिक्षक एल.बी. रामजतन यादव के निर्देश पर किया जा रहा था। उस समय विद्यालय में प्रधान पाठक सत्यवती सिंह मौजूद थीं। मीडिया कर्मियों के पहुंचने पर प्रधान पाठक ने बच्चों से औजार हटवा दिए और वीडियो बनाने से रोकने की बात कही।

प्रधान पाठक सत्यवती सिंह ने आरोप लगाया कि यह कार्य प्रभारी संकुल समन्वयक रामजतन यादव के कहने पर कराया गया था। उन्होंने कहा कि संकुल समन्वयक प्राय: हाफ टाइम के बाद स्कूल से बिना सूचना के चले जाते हैं और विद्यालय में सभी कक्षाओं का संचालन एक ही कमरे में किया जाता है।

दूसरी ओर, प्रभारी संकुल समन्वयक एवं सहायक शिक्षक एल.बी. रामजतन यादव ने कहा कि बच्चों के साथ मिलकर पौधारोपण के लिए घेराव का कार्य किया जा रहा था और वे आवश्यक दस्तावेज़ पहुंचाने के लिए कार्यालय गए थे। उनका कहना है कि प्रधान पाठक को बच्चों को बैठाने की जिम्मेदारी थी।

इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी दिनेश झा से संपर्क करने का प्रयास किया गया, किंतु उनसे बातचीत नहीं हो सकी।


अन्य पोस्ट