सरगुजा

टांगी से वार कर हत्या, आरोपी गिरफ्तार
07-Oct-2025 10:49 PM
टांगी से वार कर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 7 अक्टूबर। थाना धौरपुर पुलिस टीम ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक के भाई द्वारा आरोपी की पत्नी को भगा लेने की बात से नाराज होकर टांगी से वार कर हत्या की थी।

पुलिस के अनुसार प्रार्थिया सुंदरी बाई पति रतनू कोरवा साकिन अंबापकरी तीनपाठ चौकी पण्डरापाठ, थाना बगीचा जिला जशपुर की निवासी है, कि प्रार्थिया 5 अक्टूबर को  परिवार सहित अपने बड़े पिता के घर भेडिया बथानपारा, में मेहमानी में आई थी। प्रार्थिया रात में खाना खाकर अपने पति रतनू व बच्चों के साथ परछी में सो रही थी,जो कि घर में दरवाजा नहीं था, रात करीब 12 बजे प्रार्थिया के मामा का लडक़ा मोहरसाय आया और प्रार्थिया के पति रतनू को कहा कि तुम्हारे भाई के साथ मेरी पत्नी को भगवाये हो, कहते हुए रतनू को बाहर आँगन में खींचकर निकाल दिया और हाथ में रखे टांगी से प्रार्थिया के पति रतनू के सिर में मारा है, जिससे प्रार्थिया का पति जमीन पर गिर गया।

प्रार्थिया द्वारा बीच बचाव कर हो हल्ला करने लगी तो आरोपी मोहरसाय प्रार्थिया को धक्का दे दिया। सर में गंभीर चोट पडऩे से रतनू कोरवा की मौक़े पर मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस टीम तत्काल घटनास्थल पहुंचकर तत्काल देहाती मर्ग इंटीमेशन चाक कर शव पंचनामा किया गया।

आरोपी मोहर साय के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से थाना वापस आकर नम्बरी मर्ग पश्चात मामले में अपराध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस टीम ने आरोपी मोहरसाय को हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपी द्वारा अपना नाम मोहरसाय जटासेमर थाना धौरपुर का होंना बताया। आरोपी हत्या करना स्वीकार किया, साथ ही घटना में प्रयुक्त टांगी आरोपी द्वारा पेश करने पर जब्त किया गया है। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से प्रकरण में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता है।


अन्य पोस्ट