सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जरही/भटगांव, 6 अक्टूबर। सूरजपुर जिला के एसईसीएल क्षेत्र भटगांव में कोयला मजदूर संघ के द्वारा अनिश्चितकालीन क्रमिक भूख हड़ताल जारी है।
भटगांव के अंतर्गत आने वाली भूमिगत खदान 1- 2 में कार्यरत मजदूरों की समस्या को लेकर संयुक्त कोयला मजदूर संघ के द्वारा अनिश्चितकालीन क्रमिक भूख हड़ताल जारी है।
इस दौरान कार्मिक संगठन ने प्रबंधन पर आरोप लगाया है कि प्रबंधन की लापरवाहियों की वजह से कोयला उत्पादन हेतु सीटीओ मंजूरी नहीं मिलने के कारण खदान के बंद होने की स्थिति निर्मित हो गई है जिससे वहां कार्यरत लगभग 800 कॉलरी कर्मी, 300 ठेका मजदूरों किसानों व्यापारियों के ऊपर खतरा मंडरा गया है। अभी प्रबंधन के पास करीब 22 दिन का समय बचा है। समय रहते प्रबंध अपने कार्य पर तेजी लाना चाहिए ताकि मजदूरों पर अन्यनत्र ट्रांसफर की खतरे को रोका जा सकता है। भूख हड़ताल में दिलीप मंडल,राजेंद्र सिंह ,हरेंद्र कुमार सिंह,प्रताप सिंह मराबी सहित अन्य मौजूद थे।


