सरगुजा
गांधीनगर थाना से मात्र एक किमी की दूरी पर हुई घटना
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,5 अक्टूबर। शहर में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं है। गांधीनगर थाना से महज एक किलोमीटर की दूरी पर पार्षद सहित 14 घरों के किराए के मकान चोरी की बड़ी वारदात हुई है। चोरों ने 14 घरों के ताले तोडक़र लैपटॉप, टीवी, नगद राशि और अन्य कीमती सामान पर हाथ साफ किया है।
पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है, सुबह जब मोहल्ले वालों ने ताले टूटे देखे तो इलाके में अफरा-तफरी और दहशत फैल गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस की गश्त व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि यदि नियमित पेट्रोलिंग होती, तो ऐसी वारदातें नहीं होतीं।
गांधीनगर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है, लेकिन लगातार बढ़ती चोरी की घटनाओं से शहरवासियों में नाराजगी और असुरक्षा की भावना बढ़ती जा रही है।
जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 2 के पार्षद सुशांत घोष के मकान के तीन कमरों में बीती रात अज्ञात चोरों ने घुसकर कई कीमती सामान की चोरी कर ली। इसके साथ-साथ पार्षद के भाई सुभाष नंदी के मकान में भी चोरी की घटना हुई।

वार्ड में अलग-अलग कई जगह किराए के मकान में रह रहे लगभग 14 घरों में ताले तोडक़र अज्ञात चोरों ने कीमती सामान सहित नगदी की चोरी कर ली। एक साथ 14 घरों के ताले टूटने से क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त है।
कई ऐसे घर में चोरी की घटना हुई जिसमें लोग घर से बाहर गए हुए थे, सुबह जब लोगों ने घरों के टूटे तालों को देखा तो इसकी सूचना उक्त घर रहने वालों को दी गई। चोरी की सूचना पर गांधीनगर पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच प्रारंभ कर दी है।
वार्ड के पार्षद का कहना है कि पुलिस की गस्त क्षेत्र में नहीं होने से चोरों के हौसले बुलंद है। हालांकि अज्ञात चोर सीसीटीवी में भी कैद हुआ है, उसी के आधार पर पुलिस अज्ञात चोर की खोजबीन में लगी हुई है, परंतु एक ही रात में 14 घर में चोरी की वारदात को अंजाम देना क्षेत्रवासियों के लिए चिंता का सबब बना हुआ है।


