सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 3 अक्टूबर। दशहरे के दिन अंबिकापुर शहर में 4 महिलाएं चेन स्नेचिंग की शिकार हो गई।
जानकारी के मुताबिक सरगुजा पैलेस देखने हजारों की संख्या में लोग आए हुए थे । यहां घूमने के दौरान 3 महिलाओं के गले से सोने के मंगलसूत्र व लॉकेट की चोरी हो गई। वहीं अग्रसेन चौक स्थित दुर्गा पंडाल में माता के दर्शन करने के बाद भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर रही एक महिला के गले से सोने की चेन किसी ने पार कर दी।
सीसीटीवी में एक महिला चेन निकालते कैद हुई है। चारों महिलाओं ने मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
विजयादशमी के दिन सरगुजा पैलेस के पट आम जनता के लिए खोले गए थे। यहां सरगुजा महाराज पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव व युवराज आदित्येश्वर शरण सिंहदेव ने राजसी परंपरा का निर्वहन करते हुए शस्त्र पूजा की। इसके बाद पैलेस में लोगों से उन्होंने मुलाकात की। इसी दौरान पैलेस में घूमने शहर के गंगापुर, बौरीपारा व लुंड्रा की महिलाएं भी पहुंची थीं। भीड़ का फायदा उठाते हुए अज्ञात लोगों ने 2 महिलाओं के गले से मंगलसूत्र व एक महिला के गले से सोने का लॉकेट पार कर दिए। पैलेस परिसर में ही महिलाओं ने अपने गले पर जब हाथ फेरा तो मंगलसूत्र व लॉकेट गायब थे। इसकी रिपोर्ट महिलाओं ने अपने परिजनों के साथ कोतवाली पहुंचकर दर्ज कराई।
जो महिलाएं स्नेचिंग का शिकार हुईं, उनमें शहर के गंगापुर नालापारा निवासी सविता देवी पति सहेंद्र विश्वकर्मा के गले से 35 हजार का मंगलसूत्र, बौरीपारा निवासी चंपा देवी पति रामजी राम सोनी के गले से 70 हजार का लॉकेट व लुंड्रा निवासी शांति देवी पति शंकर सोनी के गले से 70 हजार का मंगलसूत्र शामिल हैं।
इधर शहर के भगवानपुर निवासी प्रभावती विश्वास अपने पुत्र पार्थप्रीतम विश्वास समेत परिवार के अन्य सदस्यों के साथ दशहरे के दिन अग्रसेन चौक स्थित दुर्गा पंडाल में घूमने आई थी।
माता के दर्शन करने के बाद सभी भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने लाइन में लगी हुई थीं। इसी दौरान प्रभावती के गले से किसी ने सोने की चेन पार कर दी। चोरी गए चेन की कीमत 45 हजार रुपए बताई जा रही है। चेन स्नेचिंग का शिकार हुई महिला के पुत्र ने कोतवाली में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी कैमरा खंगाला तो एक महिला उसके गले से सोने का चेन निकालते दिखी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस महिला की तलाश में जुट गई है।


