सरगुजा
अंबिकापुर, 30 सितंबर। शराब के लिए पैसे नहीं देने पर माँ को डंडे से पीटकर हत्या करने वाले आरोपी पुत्र को बतौली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार प्रार्थी उप कुमार सेदम थाना बतौली ने 30 सितंबर को थाना बतौली आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि खेती किसानी का काम करता है,कि प्रार्थी लोग तीन बहन व दो भाई हैं माता पिता एवं भाई बहन सभी लोग एक ही घर में रहते हैं। प्रार्थी 29 सितंबर को मजदूरी करने सेदम तेलिया पारा गया था, शाम को करीब 6 बजे घर वापस आया तो देखा कि प्रार्थी की मां तिजो बाई जमीन पर पड़ी है पिता शनी राम एवं बहन घर में किनारे तरफ बैठे थे। मां को देखा तो सांस नहीं चल रही थी।
पिता एवं बहन बतायी कि बड़ा भाई सुखन साय मां से शराब पीने के लिये पैसा मांग रहा था जो पैसा नहीं है बोलने पर प्रार्थी का भाई सुखन साय मां को लकड़ी का डण्डा से मारपीट किया है एवं जब पिता जी शनी राम मंझवार बीच बचाव किये तो सुखन साय पिता जी को भी गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते लकड़ी की डण्डा से मारपीट किया है, जो चल नहीं पा रहे हैं।
पुलिस टीम ने आरोपी सुखन साय को पकडक़र पूछताछ की। आरोपी ने मां की हत्या करना स्वीकार किया गया। आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त डंडा जब्त किया गया है। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से प्रकरण में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता है।


