सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,30 सितम्बर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के अवसर पर भारतेंदु भवन,अम्बिकापुर साहित्य और संस्कृति का सजीव मंच बन गया। भव्य समारोह में साहित्यकारों का सम्मान और कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में सांसद सरगुजा चिंतामणि महाराज तथा वरिष्ठ भाजपा नेता एवं जिला अध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया उपस्थित रहे।
इस अवसर पर डॉ. अंचल कुमार सिन्हा एवं संस्कृति श्रीवास्तव द्वारा अनूदित ‘पंचतंत्र सरगुजिया में’ के पाँचों खंडों का विमोचन सांसद के हाथों हुआ। सरगुजिया बोली में प्रस्तुत पंचतंत्र की यह श्रृंखला बच्चों के अनुकूल कॉमिक्स शैली में तैयार की गई है और आईएसबीएन युक्त ई-बुक स्वरूप में उपलब्ध है। सभी पुस्तकों का आकर्षक डिज़ाइन विनीति श्रीवास्तव ने किया है।
सांसद चिंतामणि महाराज ने सरगुजिया बोली की समृद्धि और प्रसार हेतु किए गए इस अभिनव प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्य न केवल भाषा के संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि आने वाली पीढिय़ों के लिए अमूल्य धरोहर भी है।


