सरगुजा

युवा कांग्रेस ने बिजली दफ्तर घेरा, बिजली बिलों की प्रतियां जलाकर किया विरोध
29-Sep-2025 8:56 PM
युवा कांग्रेस ने बिजली दफ्तर घेरा, बिजली बिलों की प्रतियां जलाकर किया विरोध

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 29 सितंबर। प्रदेश युवा कांग्रेस के आह्वान पर सरगुजा युवा कांग्रेस ने आज अंबिकापुर में बिजली विभाग कार्यालय का घेराव कर बिजली बिलों की प्रतियां जलाकर अपना विरोध दर्ज कराया। यह प्रदर्शन बिजली बिलों में लगातार हो रही वृद्धि, बार-बार की जा रही बिजली कटौती और छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार द्वारा पूर्व कांग्रेस सरकार की बिजली सब्सिडी योजना में की गई कटौती के खिलाफ आयोजित किया गया।

प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि पूर्व कांग्रेस सरकार ने आम जनता को राहत प्रदान करने के लिए 400 यूनिट तक के बिजली बिल पर 50 प्रतिशत की छूट प्रदान की थी, जिससे लाखों परिवारों को लाभ मिला। लेकिन वर्तमान भाजपा सरकार ने इस छूट को घटाकर मात्र 100 यूनिट तक सीमित कर दिया है, जिससे गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ बढ़ गया है। साथ ही, बिजली दरों में निरंतर वृद्धि और अनियमित बिजली आपूर्ति ने जनता की परेशानियों को और बढ़ा दिया है।जिला अध्यक्ष विकल झा ने कहा कि बिजली चोर गद्दी छोड़ के नाम से युवा कांग्रेस ने प्रदेश स्तरीय विरोध का चरणबद्ध तरीका बनाया है इसके बाद विधायक मंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास का घेराव होगा।

युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विष्णु सिंह देव  ने कहा, भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियां आम आदमी को त्रस्त कर रही हैं। हम इस अन्याय के खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे और जनता की मांगों को पूरा करने तक संघर्ष जारी रखेंगे।

आर टी आई चेयरमैन हिमांशु जायसवाल ने कहा कि बिजली सब्सिडी को पूर्ववत बहाल किया जाए और बिलों में अनुचित वृद्धि पर रोक लगाई जाए।

इस प्रदर्शन में रजनीश सिंह,नीतीश चौरसिया,सतीश बारी,हिमांशु अग्रवाल, अवनेंद्र सिप्पू,शिवराज सिंह,विकास केशरी सुरेंद्र,गौतम,आकाश अग्रहरि ,योगेश,रजत,संजर ,रोलर सिंह,वैभव ,अभिषेक गुप्ता ,अभिनव काशी,आकाश यादव सहित बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता और स्थानीय निवासी शामिल हुए। जोरदार नारेबाजी के साथ युवा कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने तत्काल कदम नहीं उठाए तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।


अन्य पोस्ट