सरगुजा

महिला उत्पीडऩ के दो मामले, आरोपी एमपी से गिरफ्तार
29-Sep-2025 8:54 PM
महिला उत्पीडऩ के दो मामले, आरोपी एमपी से गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 29 अक्टूबर। थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा महिला उत्पीडऩ के दो मामले में शामिल आरोपी को सिहोर मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया है।

 पहले मामले में प्रार्थिया ने थाना कोतवाली आकर अलग अलग रिपोर्ट दर्ज कराई कि अज्ञात मोबाइल नंबर धारक द्वारा प्रार्थिया के सोशल मीडिया ऐप को हैक कर प्रार्थिया का फोटो लेकर एडिट कर आपत्तिजनक फोटो अपलोड किया गया है, एवं उक्त फोटो को वायरल करने की भी धमकी दिया गया है। पीडि़ता की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में धारा 67(ए) आई. टी. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दूसरे मामले में प्रार्थिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि अज्ञात मोबाइल नंबर धारक द्वारा प्रार्थिया के सोशल मीडिया ऐप को हैक कर प्रार्थिया का फोटो लेकर एडिट कर आपत्तिजनक फोटो अपलोड करने की धमकी दिया जा रहा है। पीडि़ता के रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में धारा 67(ए) आई. टी. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण सदर के विवेचना के दौरान पुलिस टीम द्वारा दोनों मामलो के प्रार्थिया एवं गवाहों का कथन दर्ज किया जाकर सायबर सेल से तकनीकी जानकारी प्राप्त कर दोनों प्रकरण के आरोपी की तलाश कर आरोपी विजय मेवाडे ग्राम अरनिया सुल्तानपुर  मध्यप्रदेश को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ की।

आरोपी द्वारा घटना कारित किया जाना स्वीकार करते हुए घटना में प्रयुक्त मोबाईल मय सिम को पेश करने पर जब्त किया गया है। प्रकरण के आरोपी के खिलाफ सदर धारा का अपराध घटित करना सबूत पाये जाने से प्रकरण मे आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाता है।


अन्य पोस्ट