सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लुण्ड्रा, 26 सितंबर। लुण्ड्रा जनपद पंचायत अन्तर्गत ग्राम पंचायत करेशर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस अवसर पर चल रहे अमृत महोत्सव कार्यक्रम अभियान के तहत स्वच्छता सेवा 2025 स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत करेशर के आश्रित ग्राम अमगांव में किया गया।
ग्रापं करेशर के सरपंच एवं सरपंच संघ के ब्लाक अध्यक्ष मंगल कोरवा एवं विधायक प्रतिनिधि जयंत मिंज के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में ग्राम के सैकड़ों दर्जनों महिला पुरुष उपस्थित थे।
इस अवसर पर अतिथियों ने कहा कि स्वच्छता केवल जनप्रतिनिधि या शासन प्रशासन की ही जिम्मेदारी नहीं है इसमें व्यक्तिगत रूप से सामूहिक जिम्मेदारी ईमानदारी के साथ निभाने की आवश्यकता है हम सब अपने-अपने घरों के अलावा सामुदायिक जगहों पर और जहां हम रहते हैं वहां भी स्वच्छता का ख्याल रखें और साफ-सफाई कर स्वच्छ एवं सुंदर बनाएं रखने में अपना योगदान दें।स्वच्छता केवल दिखावे की चीज नहीं बल्कि यह स्वस्थ समाज और स्वस्थ भारत की नींव है। यह केवल कार्यक्रम नहीं, बल्कि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी निभाने का संकल्प है।
तत्पश्चात धार्मिक स्थल नाग मंदिर कुरो पहाड़ परिसर का श्रमदान करते हुए साफ़ सफाई किया गया एवं कार्यक्रम में उपस्थित सभी ने संपूर्ण स्वच्छता की शपथ ली।
कार्यक्रम में उप सरपंच कमलेश यादव, पूर्व सरपंच शिवकुमारी कोरवा, नानकुमार मराबी, पंच , बनेलाल, भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी राजीव कश्यप, चिरंगा उपसरपंच राजेश कुजूर, धौरपुर मंडल महामंत्री अमित गुप्ता, सरपंच पटोरा इसदोर तिर्कि सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन, स्वच्छताग्राही समूह महिलाओं के अलावा दर्जनों की संख्या में गणमान्य नागरिक व ग्रामवासी उपस्थित थे।


