सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उदयपुर, 23 सितंबर। उदयपुर विकासखंड के रामनगर ग्राम पंचायत के जोक डबरापारा में रविवार देर रात हाथी के हमले से एक दंपति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
22 सितंबर की रात लगभग 2 बजे ग्राम पुटा निवासी नईहर दास और उनकी पत्नी सुरीत बाई खेत की मूंगफली और धान की फसल की रखवाली कर रहे थे। इसी दौरान एक हाथी वहां पहुंचा और मचान को धक्का दे दिया। अचानक हुए हमले से दोनों पति-पत्नी नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
सुरीत बाई के चार दांत टूट गए, जबड़े और रीढ़ की हड्डी में चोट आई।नईहर दास को सिर में चोट लगी और दो टांके लगाने पड़े।
दस फीट ऊंचे मचान से गिरने के बाद बुजुर्ग खेत की ओर भागा, उसकी पत्नी वहीं गिरकर मचान के मलबे में बेहोश हो गई । बुजुर्ग को कुछ देर दौड़ाने के बाद वापस आकर मचान के मलबे से हाथी खेलने लगा। गनीमत रही कि महिला हाथी के पैरों के नीचे आने से बाल बाल बची। हाथी के भाग जाने के बाद दोनों अपने घर आए, मौके पर जाकर घटना स्थल देखे लोगों से पता चला कि बुजुर्ग महिला के सिर और हाथी के पैरों के बीच महज कुछ इंच का ही फासला था। वन अमला की टीम दूसरी ओर निगरानी में लगी हुई थी घटना की सूचना मिलते ही वन अमला मौके पर पहुंचा और अपने साधन से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर पहुंचाया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया।
वन विभाग ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि इस मामले में मुआवजा प्रकरण तैयार किया जा रहा है। वन विभाग की टीम लगातार हाथी की गतिविधियों पर नजर रख रही है। सिर्फ एक हाथी है जो उत्पात मचाए हुए है।
ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई दिनों से यह हाथी उदयपुर वन परिक्षेत्र में घूम रहा है, जिससे फसल और जानमाल दोनों को खतरा बना हुआ है।


