सरगुजा

शारदीय नवरात्रि पर आस्था के दीप प्रज्वलित, देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
22-Sep-2025 11:12 PM
शारदीय नवरात्रि पर आस्था के दीप प्रज्वलित, देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 22 सितंबर। अंबिकापुर नगर में शारदीय नवरात्रि के पहले दिन अंबिकापुर की आराध्य देवी मां महामाया मंदिर समेत सभी देवी मंदिरों में सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ गई।

अंबिकापुर नगर के मां दुर्गा मंदिर मंदिर शंकरघाट,काली मंदिर, गौरी मंदिर सहित कई मंदिरों में श्रद्धालु पूजा पाठ करने उमड़ पड़े। सभी देवी मंदिरों में नवरात्र के पहले दिन मनोकामना ज्योति कलश प्रज्जवलित किए गए।

इसके अलावा शहर में जगह-जगह समितियों के द्वारा पूजा अर्चना के बाद मां दुर्गा की प्रतिमाएं स्थापित की।

नवरात्र के पहले दिन मां महामाया मंदिर में सुबह से ही भक्तों की लंबी कतार देखी गई। परंपरा के अनुसार, बैगाओं ने मां महामाया की प्रथम पूजा की। इसके बाद मंदिर के पुजारी ने पूजा-अर्चना की और श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के पट खोले गए।महामाया मंदिर में लगभग 4 हजार से अधिक ज्योति कलश प्रज्जवलित किए गए।

शहर के दुर्गा पंडालों में मां दुर्गा की प्रतिमाओं की पहले दिन मुहूर्त के अनुसार, पंडालों में प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा हुई। अंबिकापुर के कालीबाड़ी, दुर्गाबाड़ी, गुदरी चौक के पंडालों में सप्तमी को दुर्गा प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी। दुर्गा पूजा समितियों ने पूरे शहर में आकर्षक सजावट की है, जो लोगों के आकर्षण का केंद्र है।


अन्य पोस्ट