सरगुजा

अस्पताल में घायल के 7 हजार चोरी सफाईकर्मी पर चुराने का आरोप
22-Sep-2025 11:11 PM
अस्पताल में घायल के 7 हजार चोरी सफाईकर्मी पर चुराने का आरोप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 22 सितंबर। सोमवार की सुबह मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में दुर्घटना में घायल एक मरीज के जख्म के आसपास की सफाई करने के बहाने सफाईकर्मी उसके 7 हजार रुपए पार कर दिया, उक्त आरोप भर्ती मरीज ने लगाए हैं।

मरीज को जब इसकी भनक लगी तो अस्पताल स्टाफ को इसकी शिकायत उसने की। बाद में उक्त कर्मचारी ने रुपए वापस करने का आश्वासन दिया है। हालांकि अभी तक मरीज को उसके रुपए वापस नहीं मिल पाए हैं।

जानकारी के अनुसार बिहार के रहने वाला मोहम्मद जसीम नाबाद कुछ दिनों से बलरामपुर जिले के कुसमी में रहकर ऑटो चलाने का काम करता है। रविवार को अपने ही ऑटो को बनाते दौरान अचानक ऑटो उसी के ऊपर आ गया, जिससे उसे गंभीर चोटे पहुंची।

कुसमी अस्पताल से रेफर करने पर उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर लाकर दाखिल कराया गया। सोमवार की सुबह लगभग 11 अस्पताल के सर्जिकल वार्ड 3 में उसके जख्म के आसपास की सफाई करने के लिए सफाई कर्मी पहुंचा हुआ था।

 सफाई के बाद मरीज के पेंट की जेब से 7 000 रुपए गायब हो गए। उसने इसकी जानकारी अस्पताल के अन्य स्टाफ को दी।

मरीज का कहना है कि मामला उजागर होने पर उक्त सफाईकर्मी ने उसे पैसे वापस करने की बात कही, परंतु अभी तक पैसे नहीं दिए।

मामले को लेकर मेडिकल कॉलेज डॉ आर. सी. आर्या ने कहा- मैं खुद पूरे मामले की जानकारी ले रहा हूं,वहां की सीसीटीवी फुटेज भी देखी जा रही है। पहले इस प्रकार की घटना कभी नहीं हुई। अगर इस प्रकार की हरकत किसी ने की है तो उसे पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।


अन्य पोस्ट