सरगुजा
अंबिकापुर, 22 सितंबर। प्रदेश उपाध्यक्ष कैट रविंद्र तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि मैं सरगुजा के व्यापार एवं उद्योग जगत की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ।
नए जीएसटी सुधारों से उपभोक्ताओं को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा, जिससे उनकी क्रय-शक्ति बढ़ेगी। इसके परिणामस्वरूप रिटेल सेक्टर में मांग में वृद्धि होगी, उद्योग जगत का उत्पादन तेज़ी से बढ़ेगा और बड़े पैमाने पर नए रोजगार के अवसर सृजित होंगे। यह सुधार देश की जीडीपी में लगभग 0.5 से 0.75 प्रतिशत तक अतिरिक्त वृद्धि सुनिश्चित करने में सहायक सिद्ध होगा।
हाल ही में सरकार द्वारा किए गए क्रमिक सुधार—पहले आयकर में छूट, फिर आरबीआई द्वारा 1 प्रतिशत रेपो रेट में कमी से बाजार में 2.5 लाख करोड़ रुपये की अतिरिक्त तरलता, और अब जीएसटी सुधार—इन सबने मिलकर व्यापार एवं उद्योग जगत के लिए स्वर्णिम अवसर का वातावरण तैयार किया है।
ये ऐतिहासिक कदम आत्मनिर्भर भारत के विजऩ को नई मजबूती देंगे। साथ ही स्वदेशी अभियान को और गति मिलेगी तथा देशभर में स्टार्टअप्स और उद्यमिता को बढ़ावा मिलेगा। इसके परिणामस्वरूप भारत आने वाले समय में वैश्विक अर्थव्यवस्था में और अधिक सशक्त व प्रभावशाली भूमिका निभाएगा।


