सरगुजा

मोबाइल की लत, विवाद में छात्रा ने की खुदकुशी
20-Sep-2025 10:25 PM
मोबाइल की लत, विवाद में छात्रा ने की खुदकुशी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर, 20 सितंबर। सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अंधला में 10वीं की छात्रा ने मोबाइल न मिलने की नाराजगी में जहरीली दवा खाकर आत्महत्या कर ली।    

परिजनों के अनुसार, राधिका यादव का अपनी बड़ी बहन से मोबाइल को लेकर तीखी नोकझोंक हुई थी। राधिका बार-बार मोबाइल की मांग कर रही थी, लेकिन सोनिया ने उसे मोबाइल देने से साफ इंकार कर दिया और फोन को छिपा दिया। मोबाइल न मिलने से गुस्से और हताशा में डूबी राधिका ने आवेश में आकर जहरीली दवा का सेवन कर लिया।

घटना के समय राधिका के पिता काम पर गए हुए थे। जब वे घर लौटे तो बेटी को तड़पता देखा। आनन-फानन में वे राधिका को लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने राधिका की जान बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन गंभीर हालत के चलते वह जिंदगी की जंग हार गई।


अन्य पोस्ट