सरगुजा

भारत का अधूरा नक्शा पोस्ट, होली क्रॉस वीमेंस कॉलेज के प्रिंसिपल और फेसबुक संचालक पर एफआईआर
19-Sep-2025 9:03 PM
भारत का अधूरा नक्शा पोस्ट, होली क्रॉस वीमेंस कॉलेज के प्रिंसिपल और फेसबुक संचालक पर एफआईआर

अंबिकापुर, 19 सितंबर। अंबिकापुर नगर के होलीक्रॉस वीमेंस कॉलेज के फेसबुक पेज पर भारत का अधूरा नक्शा प्रदर्शित करने के मामले में भाजपा नेता कैलाश मिश्रा की शिकायत पर गांधीनगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है। पुलिस ने मामले में प्रिंसिपल और फेसबुक के संचालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

होली क्रॉस वीमेंस कॉलेज के फेसबुक पेज पर जनवरी 2024 को एक बैनर में भारत का नक्शा पोस्ट किया गया था, जिसमें अक्साई चीन और पीओके का हिस्सा हटाया गया है।

जानकारी के मुताबिक, होली क्रॉस वीमेंस कॉलेज में जनवरी 2024 में एनुवल स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया था। इसके लिए कॉलेज की ओर से एक बैनर फेसबुक पेज पर पोस्ट किया गया था, जिसमें भारत का नक्शा भी शामिल है। पेज पर पोस्ट किए गए नक्शे में अक्साई चीन और पीओके (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) का हिस्सा प्रदर्शित नहीं किया गया। जबकि इन हिस्सों को भारत का अभिन्न अंग माना जाता है।

होली क्रॉस वीमेंस कॉलेज के आफिशियल फेसबुक पेज पर यह पोस्ट पिछले करीब डेढ़ साल से लगा हुआ था। 1 सितंबर 2025 को एक नया पोस्ट कॉलेज के पेज पर डाला गया गया, तो पुराने पोस्ट पर लोगों को ध्यान गया।

मामले की शिकायत भाजपा नेता कैलाश मिश्रा ने गांधीनगर थाने में करते हुए प्रिसिंपल सहित जिम्मेदार लोगों के खिलाफ एफआईआर की मांग की थी। शिकायत की जांच के बाद पुलिस ने प्रिंसिपल शांता जोसेफ और पेज के संचालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 505 (1) (बी) के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है।


अन्य पोस्ट