सरगुजा

अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के पदों पर 3 साल से लटकी भर्ती प्रक्रिया निरस्त
19-Sep-2025 9:01 PM
अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के पदों पर 3 साल से लटकी भर्ती प्रक्रिया निरस्त

अब व्यापम के माध्यम से की जाएगी भर्ती

अंबिकापुर, 19 सितंबर। अंबिकापुर के राजमाता श्रीमती देवेंद्र कुमारी सिंहदेव मेडिकल कॉलेज में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के पदों पर तीन साल से लटकी भर्ती प्रक्रिया निरस्त कर दिया गया है। भर्ती प्रक्रिया निरस्त करने को लेकर मेडिकल कॉलेज के डीन ने आदेश जारी कर दिया है। बताया गया कि अब यह भर्तियां व्यापम के माध्यम से की जाएंगी। तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग की भर्ती के लिए हजारों युवाओं ने आवेदन किया था।

जानकारी के मुताबिक, पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों की कमी की पूर्ति के लिए भर्ती का निर्णय लिया गया था। वर्ष 2022 में मेडिकल कॉलेज में स्टेनोग्राफर, लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट, वार्ड ब्वॉय, आया, स्वीपर सहित अन्य पदों के लिए आवेदन मंगाए गए थे। इसमें बड़ी संख्या में जिले एवं संभाग के युवाओं ने आवेदन किया था। विवादों के बीच यह भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी थी। इस बीच वर्ष 2023 के चुनाव में प्रदेश में सरकार बदल गई।रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले युवा इंतजार करते रह गए। भाजपा की सरकार बनने के बाद पुरानी भर्ती प्रक्रिया को आगे नहीं बढ़ाई गई। 23 अप्रैल 2025 को स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल की उपस्थिति में स्वशासी समिति की बैठक हुई थी, जिसमें पुरानी भर्ती प्रक्रिया को निरस्त करने का निर्णय लिया गया था। मेडिकल कॉलेज के डीन ने 18 सितंबर को आदेश जारी कर पुरानी भर्ती प्रक्रिया को निरस्त कर दिया है।

मेडिकल कॉलेज के डीन ने नए सिरे से भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ करने की बात कही है एवं व्यापम के माध्यम से परीक्षा लेकर भर्ती प्रक्रिया को पूरी की जाएगी।फॉर्म भरने के लिए सामान्य व ओबीसी वर्ग के लिए प्रति फॉर्म 300 एवं एससी व एसटी से 200 रुपये लिए गए थे। युवाओं ने दो से तीन पदों के लिए आवेदन किया था। हजारों की संख्या में आवेदन जमा हुए।

मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने जमा फीस को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया है। बताया गया है कि उम्मीदवारो से करीब डेढ़ से दो करोड़ रुपये की राशि जमा कराई गई थी।


अन्य पोस्ट