सरगुजा

तेरापंथ युवक परिषद के कैंप में 90 यूनिट रक्तदान
19-Sep-2025 9:01 PM
तेरापंथ युवक परिषद के कैंप में 90 यूनिट रक्तदान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 अंबिकापुर, 19 सितंबर। तेरापंथ युवक परिषद के कैंप में 90 यूनिट रक्तदान किया गया।

सभा अध्यक्ष मनोज कुमार डागा एवं युवक परिषद अध्यक्ष रंजीत मालू ने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए तीन स्थान पर कैंप लगाया गया था। जैन मंदिर चोपड़ापरा ,चौपाटी के पास, अंबिकापुर, सरस्वती महाविद्यालय, सुभाष नगर, अंबिकापुर,  सरकारी अस्पताल, अंबिकापुर, उदयपुर में कुल 90 यूनिटस बल्ड डोनेट हुआ।

इस कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलाचरण द्वारा 8.45 पर किया गया था। इस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री राजेश अग्रवाल स्वयं उपस्थित होकर कार्यक्रम की देखरेख किए और समाज के प्रत्येक सदस्यों को धन्यवाद दिए।

इस कार्यक्रम में तेरापंथी सभा, युवक परिषद, अणुव्रत समिति, दिगंबर सभा एवं महिला मंडल का पूर्ण रूप से सहयोग रहा।

ज्ञात हो कि धर्मसंघ की  तेरापंथ युवक परिषद जो लगभग 60 साल पुरानी धार्मिक व सामाजिक संस्था है जो लगातार अनेक धार्मिक व सामाजिक आयोजन शहरीय, राज्य व देश स्तर पर अनेक सामाजिक जन कल्याण के कार्य करती है। विगत पंद्रह वर्षों से हमारी यह संस्था ब्लड डोनेशन का कैम्प पुरे देश में एक साथ एक ही दिन यानि 17 सितंबर को जो इसका स्थापना दिवस है उस दिन आयोजित करती आ रही है।

संस्था नेे देश ङर में एक दिन में 1लाख यूनिट ब्लड कलेक्ट कर वर्ल्ड रिकार्ड बनाया था इस वर्ष संस्था के 60 वर्ष पूर्ण होने पर अमृत महोत्सव के रूप में 3 लाख यूनिट ब्लड कलेक्ट करने का टारगेट है।

इस मेगा ब्लड ड्राइव को प्रधानमंत्री ने सम्बोधित कर इसका शुभारम्भ किया। समाज के सभी सदस्य इस मानव सेवा में अपना अमूल्य सहयोग कर रक्तदान दिए।


अन्य पोस्ट