सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 17 सितंबर। सरगुजा जिला के दरिमा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम करजी में पिता ने अपने 2 साल के मासूम बेटे को पटक-पटक कर मौत के घाट उतार दिया है। पुलिस ने आरोपी पिता को घटना के कुछ घंटे बाद ही गिरफ्तार कर लिया।
बताया जा रहा है कि बेटे की हत्या करने से पहले आरोपी पिता ने अपनी पत्नी को फोन लगाकर बताया कि तेरे बेटे हर्षित को मौत के घाट उतार रहा हूं,मृतक की मां ये सब सुन सदमे में आ गई और मायके से ससुराल आने की तैयारी ही कर रही थी, तब एक और कॉल आया और बताया गया कि हर्षित नहीं रहा,उसके पिता ने पटक पटक कर मौत के घाट उतार दिया है।
बताया जा रहा है कि मृतक की मां विनीता सिंह एक साल से अपने मायके मैनपाट के रोपाखार में रहती थी। आरोपी जुगलाल सिंह से उसकी शादी 2022 में हुई थी, कुछ दिन ठीक चला फिर शराब पीकर आए दिन मारपीट करने लगा था जिसके बाद बेटे हर्षित को लेकर मायके चली गई। मृतक की मां ने बताया कि बेटे के बिना जी नहीं पाऊंगा कहकर बेटे को अपने साथ ले गया फिर आज बेटे को पटक- पटक मौत के घाट उतार दिया है।
पुलिस ने बताया कि करजी निवासी जुगलाल सिंह का 3 वर्ष पहले ग्राम कमलेश्वरपुर निवासी विनिता सिंह से प्रेम प्रसंग से शादी किया था जिससे उनका एक बच्चा भी था। विनिता को एक साल पहले जुगलाल सिंह झगड़ा विवाद करके भगा दिया था, जो अपने मायके में रहती थी।15 सितंबर को जुगलाल अपनी मां को भी झगड़ा करके भगा दिया था और घर में जुगलाल के पिता राम सुन्दर, जुगलाल और उसका बेटा थे। 16 सितंबर के 10-11 बजे के बीच पड़ोस में रहने वाली मौसी रहमेन जुगलाल के बच्चे को कुछ खिलाने पिलाने के नाम से अपने घर लाई थी, उसी दौरान जुगलाल चिल्लाते हुए बच्चे के मौसी के घर आया और बच्चे का हाथ पकडक़र घसीटते हुए ले गया और अपने घर के दरवाजा के पास ले जाकर पटक दिया और अपने लात से गंभीर चोट कारित कर दिया और बच्चे को उठाकर अपने घर के परछी चटाई में सुला दिया।
गंभीर चोट पहुंचने के कारण बच्चा बेहोश हो गया और बातचीत करना बंद कर दिया। रिश्तेदार बच्चे को चटाई से उठाकर जिला अस्पताल अंबिकापुर लेकर आय जो कि डॉक्टर द्वारा चेक करने में बच्चे को मृत घोषित कर दिया गया।


