सरगुजा

स्मार्ट मीटर लगने के बाद भारी-भरकम बिल, ग्रामीण पहुंचे बिजली दफ्तर
17-Sep-2025 9:54 PM
स्मार्ट मीटर लगने के बाद भारी-भरकम  बिल, ग्रामीण पहुंचे बिजली दफ्तर

भैयाथान, 17 सितंबर। जनपद पंचायत भैयाथान के मुख्यालय में स्थित ग्राम हर्रापारा के ग्रामीणों के बढ़े बिजली के दाम ने होश उड़ा दिए। ग्रामीणों ने परेशान होकर जनपद उपाध्यक्ष राजीव प्रताप सिंह के समक्ष बिल कम कराने की गुहार लगाई है। जिस पर ग्रामीणों के साथ जपं उपाध्यक्ष बिजली बिल कम कराने के लिए बिजली ऑफिस भैयाथान पहुंचकर एई विवेक पैकरा से चर्चा की।

इस संबंध में ग्राम हर्रापारा के राम करण, श्याम कुशवाहा, रघुवर चक्रधारी, प्रदीप केवट, कृष्णा नाविक, कुंदन केवट, मिथुन चक्रधारी, राम मनोरथ, जय राम कुशवाहा आदि सभी ग्रामीणों के घर में हाल ही में स्मार्ट मीटर लगा था। पहले जिस हितग्राही श्याम कुशवाहा का बिजली बिल 250 रुपए आता था, उसका बिल स्मार्ट मीटर लगने के बाद 18 हजार रुपये आया है. इसके साथ ही कई ग्रामीणों का भी बिजली बिल में भारी बढ़ोतरी हुई है।

 भारी भरकम बिजली बिल देखकर ग्रामीणों के होश फाख्ता हो गए और सभी भैयाथान क्षेत्र के जनपद पंचायत उपाध्यक्ष राजीव प्रताप सिंह के समक्ष प्रस्तुत होकर अपनी परेशानी बताई।  ग्रामीणों के साथ भैयाथान करकोटी स्थित बिजली ऑफिस जाकर ए ई विवेक पैकरा से चर्चा की। जिस पर ए ई ने उन्हें और ग्रामीणों को आश्वस्त किया है कि रीडिंग की जाँच कराई जाएगी।

क्या मीटर में है गड़बड़ी - स्मार्ट मीटर लगने के बाद जिस हिसाब से ग्रामीणों का बिजली बिल आया है उससे ऐसा लगता है कि मीटर में ही कुछ तकनीकी खामी है।

बिजली हाफ योजना भी साफ - ग्रामीणों को पूर्व की कांग्रेस सरकार से बिजली बिल हाफ योजना का लाभ मिलता था. लेकिन प्रदेश सरकार के बदल जाने के बाद बीजेपी की सरकार में बढ़े बिजली के बिल ने लोगों के होश उड़ा दिये हैं।


अन्य पोस्ट