सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,16 सितंबर। श्री अग्रवाल सभा अंबिकापुर द्वारा अग्रसेन जयंती महोत्सव का आयोजन प्रति वर्ष किया जाता है जिसके तहत 8 सितंबर से 22 सितंबर तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन सभा द्वारा किया जाएगा।
8 सितंबर को क्रिकेट मैच अग्रसेन प्रीमियर लीग का शुभारंभ गाँधी स्टेडियम में किया गया था, जिसका समापन 12 सितंबर को किया गया।
11 सितंबर को विधिवत अग्रसेन जयंती महोत्सव का शुभारंभ अग्रसेन भवन में श्री अग्रसेन महाराज का ध्वज फहरा कर व भव्य आतिशबाजी कर शुभारंभ किया गया। ध्वजारोहण पश्चात भगवान अग्रसेन के समक्ष दीप प्रज्वलित किया गया।
शुभारंभ कार्यक्रम में अग्रवाल सभा के अध्यक्ष संजय मित्तल,उपाध्यक्ष मनोज अग्रवाल,उपाध्यक्ष शुभम अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष लखीराम अग्रवाल, रमेश बंसल, विनोद अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, महिला सभा अध्यक्ष सीमा अग्रवाल,युवती मंच अध्यक्ष शिखा अग्रवाल,युवा मंच के अध्यक्ष यश अग्रवाल मंच पर उपस्थित रहे। मंच का संचालन अग्रवाल सभा के सचिव संजय अग्रवाल ने किया।
अध्यक्ष उद्बोधन में अग्रवाल सभा के अध्यक्ष संजय मित्तल ने अग्रवाल समाज के लोगों को अग्रसेन जयंती महोत्सव प्रारंभ होने पर बधाई व शुभकामनाएं दी व बताया कि आप सभी के सहयोग से हम सभी वर्गों के लिए पुरुष,महिलाएं,युवा व बच्चों को ध्यान में रखते हुए विभिन्न आयोजन कर रहे हैं,जिससे कि सभी वर्ग मनोरंजन का लुफ्त उठा सके।
अग्रसेन जयंती महोत्सव के दौरान चित्रकारी प्रतियोगिता, सामाजिक नारा लिखो प्रतियोगिता,सुडोकू प्रतियोगिता,टग ऑफ वॉर प्रतियोगिता,लूडो प्रतियोगिता विविध वेशभूषा प्रतियोगिता,दौड़ प्रतियोगिता, साइकिल रेस,वॉलीबॉल प्रतियोगिता, बैडमिंटन प्रतियोगिता छोटे बच्चों हेतु जलेबी दौड़,फुग्गा दौड़, ट्राई साइकिल रेस,सामान पहचानो, अग्र आइडल,वेट लॉस प्रतियोगिता रंगोली प्रतियोगिता गेट रेडी फॉर स्कूल प्रतियोगिता,जोड़ी कमाल की प्रतियोगिता,मेहंदी प्रतियोगिता,स्लो स्कूटी प्रतियोगिता, मैं और मेरी बाई प्रतियोगिता, सीन पर प्ले प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जा चुका है जिसमें सैकड़ो बच्चे,महिला व पुरुषों ने भाग लिया।प्रथम द्वितीय प्रतिभागियों को इनाम भी वितरित किया गया। आयोजन के दौरान भंडारे की व्यवस्था की जा रही है इसके प्रभारी विनोद अग्रवाल द्वारा बताया गया कि पूरे जयंती महोत्सव के दौरान सर्व समाज हेतु भंडारा लगाया जाता है जो की अग्रसेन भवन के बाहर वितरण किया जा रहा है।
खेल कूद, संस्कृति, व अन्य आयोजनों में अग्रवाल सभा अध्यक्ष संजय मित्तल, उपाध्यक्ष मनोज अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, सचिव संजय अग्रवाल सहसचिव घनश्याम गर्ग, पवन गर्ग, कोषाध्यक्ष सुभाष अग्रवाल, लेखपरीक्षक संजय जालान, सलाहकार मनोज जैन, प्रवक्ता मनोज अग्रवाल,भोजन प्रभारी विनोद अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, रुपेश अग्रवाल, युवा मंच अध्यक्ष यश गर्ग, महिला सभा अध्यक्ष सीमा अग्रवाल व अन्य प्रभारी उपस्थित रहे।
शिविर में 80 यूनिट रक्तदान
मंगलवार को समाज द्वारा रक्तदान शिविर का भव्य आयोजन किया गया जिसमें लगभग 80 यूनिट रक्तदान किया गया।रक्तदान शिविर में महिलाओं व युवाओं ने भी बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। सर्वप्रथम अग्रवाल सभा अध्यक्ष संजय मित्तल व महिला सभा अध्यक्ष सीमा अग्रवाल, युवा मंच के अध्यक्ष यश अग्रवाल द्वारा रक्तदान कर शिविर की शुरुआत की। शिविर में युवा मंच, अग्रवाल सभा कार्यकारिणी, महिला सभा कार्यकारिणी के साथ-साथ समाज के विभिन्न वर्गों ने भी रक्तदान किया।
रक्तदान प्रभारी अग्रवाल सभा उपाध्यक्ष शुभम अग्रवाल ने बताया कि समाज कल्याण हेतु अग्रवाल समाज द्वारा प्रतिवर्ष अग्रसेन जयंती महोत्सव के दौरान रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है जिसे जिला चिकित्सालय व अन्य ब्लड बैंकों में दान किया जाता है।


