सरगुजा
अम्बिकापुर, 16 सितंबर। नगर पालिक निगम अंबिकापुर में बुधवार को आवास मेला और गृह प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन कम्पनी बाजार स्थित सरगुजा सदन में किया जाएगा। इस दौरान हितग्राहियों से नए आवेदन एवं सत्यापन हेतु स्टॉल भी लगाया जाएगा। साथ ही नवीन स्वीकृत आवास के हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र एवं भवन अनुज्ञा भी प्रदान किया जाएगा। ज्ञात हो पीएमएवाई यू 2.0 में व्यापक जन-जागरूकता बढ़ाने और अधिकतम पात्र लाभार्थी इसका लाभ उठा सकें इस उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा 4 सितंबर से 31 अक्टूबर तक ‘अंगीकार 2025’ नामक अंतिम छोर तक पहुंचने वाला व्यापक जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। अंगीकार 2025 के तहत 17 सितंबर को पीएमएवाई यू 2.0 के एक वर्ष पूर्ण होने पर देशभर में ’पीएमएवाई यू आवास दिवस’ मनाया जाना है।
‘अंगीकार 2025’ अभियान का उद्देश्य पीएमएवाई-यू 2.0 के बारे में जागरूकता बढ़ाना, नए हितग्राहियों के आवेदनों को तीव्रता से सत्यापित करना तथा पूर्व स्वीकृत आवासों की शीघ्रतापूर्वक पूर्णता सुनिश्चित करना है।


