सरगुजा

माउंट लिट्रा जी स्कूल में हिंदी दिवस समारोह
16-Sep-2025 10:05 PM
माउंट लिट्रा जी स्कूल में हिंदी दिवस समारोह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर,16 सितम्बर। माउंट लिट्रा जी स्कूल, संजय नगर, अंबिकापुर में राष्ट्रीय हिंदी दिवस बड़े हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना और दीप प्रज्वलन से हुआ।

मुख्य अतिथि डॉ. रवीन्द्र नाथ शर्मा ने हिंदी भाषा की समृद्धि और इसके संवर्धन की आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को हिंदी के प्रयोग को जीवन का हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित किया। शिक्षिका सोनिया यादव, छात्रा आर्या सिंह और छात्र शोरिश की प्रभावशाली प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। गीत, नृत्य, नाटक और वीडियो प्रस्तुति ने कार्यक्रम को और भी आकर्षक बना दिया।

विद्यालय के निदेशकगणोॅ ने संदेश में कहा कि हिंदी केवल भाषा नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति और पहचान का प्रतीक है।

विद्यालय की प्राचार्या ने हिंदी दिवस की शुभकामनाएँ दीं और विद्यार्थियों को मातृभाषा के प्रति सम्मान और गर्व का भाव बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु विशेष धन्यवाद संध्या एक्का, अभय कुजूर और अनुराधा चतुर्वेदी को दिया गया।

 अंत में मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार व्यक्त किया गया और समारोह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।


अन्य पोस्ट