सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,15 सितंबर। स्थानीय राजीव गांधी महाविद्यालय में सोमवार को राज्य युवा आयोग छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा युवा संवाद अभियान अंतर्गत युवा विकास उन्मुखी विषयों पर कार्यशाला का वृहद आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व सैनिक रहे सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो थे ।
उन्होंने कहा कि पहले युवाओं को ना ही इतनी सुख सुविधा प्राप्त होती थी ना ही इतनी व्यवस्थाएं थी न मोबाइल की सुविधा थी किंतु अब आपके पास आगे बढऩे के समुचित अवसर हैं बस आपको चयन करना है कि आपको कैसे आगे बढऩा है आपको यह भी सुनिश्चित करना है कि आप छोटी-छोटी बातों पर निराश न हो, आगे बढ़े ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर ने कहा- मैं इसी कॉलेज का छात्र रहा हूं ,अंबिकापुर की मिट्टी में ही जन्म लिया है। मेरा सदा से यह संकल्प रहा कि मैं यदि इस योग्य बनता हूं कि मैं आप सभी के लिए कुछ कर सकूं तो यह मेरा सौभाग्य होगा ,इस संकल्प को पूरा करने के लिए और आपसे एक आपसी संवाद स्थापित करने के लिए यह युवा संवाद का कार्यक्रम रखा गया।
इस कार्यक्रम में नशा मुक्ति के समर्थन में युवाओं का सहयोग, साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता इत्यादि सामाजिक विषयों पर आपकी उत्साही भूमिका देखकर मेरा हृदय प्रसन्नता से भर गया है। कुछ ही दिनों में राज्य युवा आयोग का वेबसाइट भी लॉन्च होने वाला है जिसमें युवा सीधे अपनी बाते रख सकते हैं तथा इस वेब पोर्टल पर युवाओं के भविष्य एवं कैरियर गाइडेंस संबंधी भी समस्त डाटा उपलब्ध होगा। यह नवाचार पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में युवा आयोग एक साथ लागू कर रही है इसके अतिरिक्त भी यदि आपको कोई समस्या हो तो आप सीधे मुझसे संपर्क कर सकते हैं।
युवा संवाद कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में आए सरगुजा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक दीपक झा ने कहा कि युवाओं में वह शक्ति है, वह ताकत है कि वह समाज की दिशा और दशा बदल सकते हैं । आज भारी बारिश में भी आपका उत्साह देखकर मुझे विश्वास हो गया है कि सरगुजा के युवा सच मे वह सामर्थ्य रखते हैं, जो यदि गलत के विरुद्ध खड़े हो जाए तो समाज को नई दिशा प्राप्त हो सकती है।
उन्होंने कहा कि नशा बहुत से अपराध का कारण बनता है, इसीलिए नशामुक्ति के क्षेत्र में सरगुजा पुलिस नवा विहान कार्यक्रम के माध्यम से विभिन्न विद्यालयों, महाविद्यालय में जाकर जन जागरूकता के कार्यक्रम कर रही है ।
ऐसी कोई भी सूचना जो कि आगे चलकर गंभीर अपराध का कारण बन सकती है यदि आपको प्राप्त हो तो तत्काल हमे जानकारी पहुचाये।
विशिष्ट अतिथि के रूप में सरगुजा जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल ने कहा कि सायबर अपराध पर युवाओं की भागीदारी क्या होनी चाहिए एवं नशा विरोधी अभियान कैसे समाज को नई दिशा देने में कारगर हो सकता है ।
उन्होंने युवा आयोग को इस सार्थक प्रयास के लिए शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत की सदस्य दिव्या सिंह सिसोदिया, पायल सिंह तोमर, युवा पार्षद दीपक यादव उपस्थित रहे। अधिवक्ता एवं समाजसेविका शिल्पा पांडे, जिन्होंने पूरे कार्यक्रम का संचालन किया एवं कार्यक्रम का आभार युवा पार्षद दीपक यादव ने सभी अतिथियों का धन्यवाद करके किया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रौनी मिश्रा, सृष्टि सिंह राजपूत, महाविद्यालय के लवकेश शुक्ला, एनसीसी के दीपक, सौरभ मिश्रा, विकास शुक्ला, हर्ष जयसवाल, अमोघ कश्यप, शानू कश्यप, धीरज सिंह, उत्कर्ष पाठक, मनीष सिंह उपस्थित थे। इन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की ।


