सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 15 सितंबर। जैन मैत्री संघ श्री चंद्र प्रभु तेरापंथी दिगम्बर जैन मंदिर अंबिकापुर जिला सुरगुजा के प्रथम ट्रस्ट के चुनाव का आयोजन 14 सितंबर को चुनाव अधिकारी डॉ. एम के जैन एवं राजेश जैन के निर्देशन में शांति एवं सद्भाव से सम्पन्न हुआ।
चुनाव के आयोजन कर्ता एवं न्यासकर्ता अशोक जैन द्वारा सर्वप्रथम पूर्व कार्यकारणी को भंग करते हुए विधिवत चुनाव का आयोजन किया गया, जिसमें अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सचिव महामंत्री एवं कोषाध्यक्ष पदों में से वरिष्ठ उपाध्यक्ष सचिव एवं महामंत्री पद निर्विरोध चुने गए एवं अध्यक्ष पद एवं कोषाध्यक्ष पद हेतु मतदान कराया गया।अध्यक्ष पद के उम्मीदवार विक्रांत जैन सर्वाधिक मतों से किशोर जैन से विजयी हुए एवं कोषाध्यक्ष पद के उम्मीदवार अखिलेश दानखेड़े एक मत से विजयी हुए।
सभी समाज के सदस्यों ने अपना मतदान किया, जिसमें समाज के वरिष्ठ एवं सभी सदस्य उपस्थित रहे। अब अध्यक्ष विक्रांत जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश जैन, सचिव राहुल जैन, महामंत्री विकास जैन, कोषाध्यक्ष अखिलेश दानबड़े की अब नयी टीम होगी।


