सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,15 सितंबर। मणीपुर पुलिस टीम द्वारा बॉडी रिपेयर शॉप से चोरी के मामले में 2 आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से डेंट पुलर मशीन एवं ग्राइंडर कुल कीमती मशरुका लगभग 42000/- रुपये बरामद किया गया है। मामले में अन्य आरोपी फरार है जिनकी तलाश की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक प्रार्थी नसिम कौशर सकिन मोमिनपुरा थाना कोतवाली अंबिकापुर ने 12 सितंबर को थाना मणीपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि अन्नपूर्णा राईस मिल के पास प्रार्थी का एनएसबॉडी रिपेयर शॉप नामक दुकान है जिसे प्रार्थी 4 सितंबर को रात्रि में बंद कर चला गया था, 6 सितंबर को सुबह दुकान आकर देखा कि प्रार्थी के दुकान का ताला टूटा हुआ था फिर दुकान के अंदर जाकर देखा तो डेन्ट पुलर का ड्रील मशीन, ग्राईन्डर व वेल्डिंग मशीन एक नग एवं बैटरी 02 नग को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था जिसकी कीमत लगभग 57000 हजार रूपये है कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना मणीपुर मे अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस टीम ने संदेही आरोपी सुशील सिंडिल की पहचान कर पकडक़र पूछताछ की। आरोपी द्वारा अपना नाम सुशील सिंडिल बलरामपुर हाल मुकाम दर्रीपारा अंबिकापुर का होना बताया।
आरोपी ने बताया कि 5 सितंबर की दरम्यानी रात में एनएस बॉडी रिपेयर दुकान से डेन्ट पुलर का ड्रील मशीन, ग्राईन्डर व बेल्डिग मशीन एक नग एवं बैटरी 2 नग को चोरी करना स्वीकार कर भटठापारा झाडी में छुपाकर रखना एवं 6 सितंबर 25 को अपने साथी दीपक तिवारी एवं अन्य को बेचने हेतु अलग-अलग चोरी किया हुआ सामान को देना एवं 01 नग डेन्ट पुलर मशीन को भटठापारा झाडी में छुपाकर रखना बताया जिसे आरोपी की निशानदेही पर भटठापारा झाडी से बरामद किया गया है।
आरोपी की निशानदेही पर मामले में शामिल आरोपी दीपक तिवारी को पकडक़र पूछताछ की। आरोपी द्वारा अपना नाम दीपक तिवारी उर्फ राजा गंगापर थाना गांधीनगर का होना बताया। आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर बताया कि सुशील सिंडिल के द्वारा चोरी किये गए सामान एक नग ग्राईन्डर मशीन को बेचने हेतु दिया गया था जिसे भटठापारा झाड़ी के पीछे छुपा कर रखना बताया है, जिसे आरोपी की निशानदेही पर बरामद किया गया है।
आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता है, मामले में अन्य आरोपी फरार है जिनकी तलाश की जा रही है।


