सरगुजा

सोसायटी से चावल चोरी, खरीदादार समेत 3 आरोपी गिरफ्तार
13-Sep-2025 10:32 PM
सोसायटी से चावल चोरी, खरीदादार समेत 3 आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 13 सितंबर। सोसायटी से चावल चोरी के मामले में खऱीदादार समेत 3 आरोपियों को लुण्ड्रा पुलिस ने गिरफ़्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से सोसायटी से चोरी किया गया 6 बोरी चावल बरामद किया है। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त साइकिल जब्त किया है।

पुलिस के मुताबिक प्रार्थी सुदामा गुप्ता खाराकोना बरगीडीह ने 12 सितंबर को थाना लुंड्रा आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि खाराकोना निवासी सुनील गुप्ता प्रार्थी को फ़ोन कर बताया कि उचित मूल्य की दुकान खाराकोना में चावल रखा गया है, उक्त दुकान में चोरी की घटना हुई है, चावल रास्ते में गिरा हुआ है।

 सूचना पर प्रार्थी मौक़े पर जाकर देखा तो उचित मूल्य की दुकान जहां चावल वितरण के लिए रखा हुआ था वहां के खिडक़ी रोशनदान टूटा हुआ था और अन्दर रखा हुआ 6 बोरी चावल कुल कीमती लगभग 12000/- रूपये को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी कर लिया गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना लुंड्रा में अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस टीम ने संदेही मनीष प्रजापति एवं ईश्वर राम को पकडक़र पूछताछ की। आरोपियों द्वारा अपना नाम  मनीष प्रजापति, ईश्वर राम दोनों निवासी खाराकोना बेलडांडपारा थाना लुन्ड्रा का होना बताये।

 आरोपियों से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर बताये कि दोनों आरोपी मिलकर 11 सितंबर को सोसायटी से कुल 6 बोरा चावल की चोरी कर साइकिल में ढो कर अपने अपने घर ले गए, एवं आरोपी मनीष प्रजापति उक्त चोरी के चावल में से 30 किलो चावल को अशोक गुप्ता को बेचना बताया है।

 दोनों आरोपियों की निशानदेही पर बचा हुआ शेष चावल एवं मामले में खरीददार आरोपी अशोक गुप्ता को पकडक़र पूछताछ किया गया जो खरीददार आरोपी द्वारा अपना नाम अशोक गुप्ता  खाराकोना बेलडांडपारा थाना लुन्ड्रा का होना बताया।

 आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर चोरी का चावल होना जानते हुए भी खरीदना स्वीकार किया गया।

तीनों आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया कुल चावल 6 बोरी कुल मशरुका लगभग 12000/- रुपये एवं घटना मे प्रयुक्त साइकिल जप्त किया गया है, आरोपियों के विरुद्ध अपराध अपराध सबूत पाये जाने से प्रकरण मे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।


अन्य पोस्ट