सरगुजा

शासकीय महाविद्यालय डुमरिया में पादप जीव विज्ञान पर राष्ट्रीय संगोष्ठी
13-Sep-2025 10:30 PM
शासकीय महाविद्यालय डुमरिया में पादप जीव विज्ञान पर राष्ट्रीय संगोष्ठी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जरही,13 सितंबर। शासकीय महाविद्यालय डुमरिया (जरही) में एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी विषय (पादप जीव विज्ञान: वर्तमान चुनौतियाँ और आयुर्वेदिक विज्ञान में इसका अनुप्रयोग) छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिसर रायपुर तथा वनस्पति विज्ञान विभाग के तत्वाधान में आयोजन किया गया था।

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. प्रेम प्रकाश सिंह (कुलपति संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय) के उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। विशिष्ट अतिथि के रूप मे दिलीप माधव राव बोबड़े (महाप्रबंधक एस.ई. सी.एल गटगाँव क्षेत्र), डॉ. रिजवान उल्ला (अपर संचालक) उच्च शिक्षा क्षेत्रीय कार्यालय, अंबिकापुर, डॉ. एरा के. श्रीवास्तव (प्राचार्य) शासकीय महाविद्यालय लखनपुर, डॉ. पुनीत कुमार राय (प्राचार्य) शासकीय अरूण प्रताप सिंह देव महाविद्यालय शंकरगढ़, डॉ. प्रशांत कुमार सिंह (सहा. प्रा. वनस्पति) शासकीय विजय भूषण सिंह देव, जशपुर नगर, तथा विषय विशेषज्ञ के रूप में डॉ. भावना जैन (प्रमुख वैज्ञानिक) सिद्धाचलम प्रयोगशाला, रायपुर, डॉ. विकास कुमार, सहायक प्राध्यापक (जैव प्रौद्योगिकी विभाग) विश्वविद्यालय जयपुर, डॉ. सुषमा केरकेट्टा, (सहा. प्रा. वानिकी विभाग) संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय अंबिकापुर, डॉ. मेघा शिल्पी (चिकित्सा अधिकारी) सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भटगाँव, डॉ. रविशंकर चौहान, सहा. प्रा. वनस्पति शास्त्र, पं. रविशंकर त्रिपाठी शासकीय महाविद्यालय भैयाथान उपस्थित थे।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन तथा राजकीय गीत के साथ हुआ। कुलपति के द्वारा पादप जीव विज्ञान विषय पर सारगर्भित व्याख्यान दिया गया,जो कि विद्यार्थियों तथा शोधकर्ताओं के लिए प्रेरणादायी था।

दिलीप माधव राव बोबड़े महाप्रबंधक एस.ई.सी.एल भटगाँव क्षेत्र के द्वारा कोयले के निर्माण में पादप जीवों की भागीदारी पर प्रकाश डाला गया।

 जो कि रोचकता से परिपूर्ण था। साथ ही विभिन्न विशेषज्ञों के द्वारा पादप जीव विज्ञान के अनुप्रयोग एवं उसके महत्व पर व्याख्यान दिया गया। डॉ. आशीष तिवारी प्राचार्य, शासकीय महाविद्यालय डुमरिया (जरही) के द्वारा एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी विषय (पादप जीव विज्ञान: वर्तमान चुनौतियाँ और आयुर्वेदिक विज्ञान में इसका अनुप्रयोग) पर आभार प्रकट किया गया।

 राष्ट्रीय संगोष्ठी को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में आयोजन समिति के सचिव डॉ. रोसलीन खलखो (सहा. प्रा. वनस्पति शास्त्र) सदस्य कुमार सानु (अति. व्या. वाणिज्य), बीना सिंह (अति. व्या. भूगोल), प्रियका नायडु (अति. व्या. जन्तु विज्ञान) रोहित (सहा. प्रा. वाणिज्य), कनलेश कुमार मार्को (सहा. प्रा. हिन्दी) इस कार्यक्रम को सम्पन्न अति महत्वपूर्ण योगदान रहा। महाविद्यालयीन छात्र-छात्राएँ एवं शोधार्थी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट