सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 13 सितंबर। माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल में पॉक्सो अधिनियम एवं मौलिक अधिकार विषय पर एक विशेष सेमिनार का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक करना तथा सुरक्षित वातावरण में आगे बढऩे के लिए प्रेरित करना था।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजय अम्बष्ट ने अपने संबोधन में पॉक्सो अधिनियम 2012 के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह अधिनियम बच्चों को किसी भी प्रकार के शोषण से सुरक्षा प्रदान करता है और उनकी गरिमा की रक्षा करता है। उन्होंने विद्यार्थियों को जागरूक व आत्मविश्वासी बनने का संदेश दिया।
इस अवसर पर विद्यालय परिवार की ओर से विद्यार्थियों को संविधान में दिए गए मौलिक अधिकारों की जानकारी दी गई तथा उन्हें यह समझाया गया कि एक जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का पालन करना भी आवश्यक है।
इस विशेष अवसर पर विद्यालय के निदेशक मंडल के.पी. दीक्षित,उत्तम सिंह सिसोदिया,दीपेश गुप्ता एवं प्रतीक दीक्षित उपस्थिति रहे।
मुख्य अतिथि के हाथों से प्रणिका दुबे और आराध्या श्रीवास्तव को वोकल क्लासिकल संगीत में प्रथम वर्ष पूर्ण करने पर सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। इस अवसर पर आलोक दुबे एवं प्रशांत श्रीवास्तव विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
विद्यालय की प्राचार्या वर्षा अग्रवाल ने कहा कि ऐसे आयोजन न केवल विद्यार्थियों को जानकारी प्रदान करते हैं बल्कि उन्हें एक जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में भी अग्रसर करते हैं।कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक सत्यम पोद्दार और शिक्षिका लाइबा आफरीन,अन्य शिक्षकगण एवं विद्यार्थियों का योगदान सराहनीय रहा।