सरगुजा

ट्रक- बाइक भिड़ंत, एक युवक की मौत, दूसरा गम्भीर
12-Sep-2025 10:32 PM
ट्रक- बाइक भिड़ंत, एक युवक की मौत, दूसरा गम्भीर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सीतापुर,12 सितंबर। गुतुरमा एनएच 43 पर लीचिरमा नाले के पास ट्रक और बाइक क ी भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं बाइक सवार दूसरा व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया। उसे सीतापुर अस्पताल में भर्ती कराया गया, किन्तु गम्भीर स्थिति होने से उसे जिला अस्पताल के लिए भेज दिया गया है।

घटना आज दोपहर करीब 3 बजे की है। जब अचानक तेज बारिश होने लगी, तभी उलकिया निवासी विक्की पैंकरा अपने साथी दिल भंजन पैंकरा के साथ सीतापुर से अपने गांव लौट रहा था। जैसे ही वे लीचिरमा नाला के पास पहुंचे थे कि सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक क्र. सीजी 15 ए सी 5441 ने सामने से टक्कर मार दी। जिससे 25 वर्षीय विक्की पैंकरा की घटना स्थल पर ही  मौत हो गई,वहीं दिल भंजन गम्भीर रूप से घायल हो गया, जिसे सीतापुर अस्पताल में भर्ती किया गया किन्तु गम्भीर स्थिति होने से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

घटना के बाद ट्रक छोड़ कर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने  ट्रक को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में  जुटी है।


अन्य पोस्ट