सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 12 सितंबर। रक्षित केंद्र अम्बिकापुर में शुक्रवार को आयोजित जनरल परेड की सलामी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा राजेश कुमार अग्रवाल द्वारा ली गई।
परेड के निरीक्षण दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के टर्न आउट का निरीक्षण कर बेहतर वेशभूषा धारण करने वाले पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों को ईनाम देकर प्रोत्साहित किया गया। जनरल परेड के दौरान पुलिस अधिकारियो/ कर्मचारियों की टोली बनाकर परेड कराया गया। परेड के मधुर धुन के लिए सुसज्जित पुलिस बैंड टीम का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
जनरल परेड के निरीक्षण पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा वाहन शाखा का निरीक्षण करते हुए सभी शासकीय वाहनों की बारीकी से जांच कर वाहनों के रखरखाव पर विशेष ध्यान देने के दिशा निर्देश दिए गए, तत्पश्चात पुलिस लाईन के शस्त्रागार व स्टोर शाखा का निरीक्षण कर आम्र्स एम्युनेशन के रख-रखाव एवं रिकार्ड का बेहतर तरीके से संधारण करने के निर्देश दिए। अधिकारी व जवानों की सुविधा के लिए खोले गए पुलिस कल्याण कैन्टीन एवं पुलिस बैंक का लाभ लेने अधिकारी/कर्मचारियों कों प्रोत्साहित किया।
जनरल परेड के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लों, नगर पुलिस अधीक्षक राहुल बंसल,रक्षित निरीक्षक तृप्ति सिंह राजपूत,अजाक थाना प्रभारी दुर्गेश्वरी चौबे,महिला थाना प्रभारी सुनीता भारद्वाज सहित थाना/चौकी एवं कार्यालय से कुल 134 पुलिस अधिकारी कर्मचारी उपस्थिति रहे।