सरगुजा
स्कूल में गिरी गाज, छात्रा झुलसी
11-Sep-2025 9:40 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
भैयाथान, 11 सितंबर। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धरसेडी पर आज शाम आकाशीय बिजली गिरने से 12वी कक्षा में अध्ययनरत छात्रा की बुरी तरह झुलस गई। ग्राम पंचायत धरसेडी बिरसापारा निवासी दिलीप सिंह की पुत्री रजंती शा उ मा वि धरसेडी में कक्षा 12वीं में पढ़ती हैं। आज शाम अचानक हुई गरज और बारिश होने के दौरान स्कूल पर ही गाज गिर गई, जिससे उसके बाँह बुरी तरह झुलस गया. उसके भाई ने तत्काल 108 एंबुलेंस बुलाकर भैयाथान चिकित्सालय भिजवाया।
स्कूल के दरवाजा और खिडक़ी क्षतिग्रस्त - शा उ मा वि स्कूल धरसेडी भवन का दरवाजा और खिडक़ी भी गाज से क्षतिग्रस्त हो गए है। गाज गिरने से विद्यालय के विद्यार्थी बुरी तरह सहम गए हैं।
बताया जाता है कि विद्यालय भवन में तडि़त चालक कहीं नहीं लगाए गए हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे