सरगुजा
अंबिकापुर में डामरीकरण, सीसी सडक़ व अन्य निर्माण कार्यों के लिए 15 करोड़ रुपए जारी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 10 सितंबर। बुधवार को अंबिकापुर नगर निगम कार्यालय में आयोजित मेयर इन काउंसिल की बैठक में कई एजेंडों पर चर्चा और निर्णय हुआ। महापौर मंजूषा भगत ने चौपाटी के उन्नयन को लेकर कहा कि शहर में हेल्दी एवं हाईजेनिक फूड स्ट्रीट के निर्माण हेतु एनएचएम से 1 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत हुई है। इस राशि से चौपाटी का उन्नयन किया जाएगा। एनएचएम से चौपाटी के उन्नयन हेतु 1 करोड़ रुपए की राशि वर्ष 2024 में ही जारी कर दी गई थी। इस राशि से अर्बन चौपाटी के सामने का एलिवेशन, पाथवे, सेंट्रल सिटिंग, डाइनिंग एरिया, साइन एज बोर्ड, ड्रेनेज सहित अन्य कार्यों को शामिल किया गया। वहीं एक जैसी गुमटियां, व्यवस्थित सिटिंग एरिया, केनोपी के साथ डाइनिंग व्यवस्था, साइन एज बोर्ड, विद्युतीकरण, शौचालय, पेयजल सहित अन्य सुविधाओं को विकसित किया जाना था।
बुधवार को नगर निगम के एमआईसी की बैठक महापौर कक्ष में आयोजित की गई। इस दौरान बैठक शहर में विभिन्न विकास कार्यों के लिए दरों का निर्धारण करने के साथ ही परिषद से स्वीकृति प्रदान की गई। वहीं बैठक में शहर के दो प्रमुख चौकों के नामकरण की सहमति दी गई जिसमें अब वार्ड क्रमांक 28 में शहीद भगत सिंह की प्रतिमा स्थापित की जाएगी जबकि शहर के आकाशवाणी चौक को चन्द्रशेखर आजाद चौक के नाम से जाना जाएगा।
महापुरुष चंद्रशेखर आजाद और भगत सिंह की प्रतिमा शीघ्र होगी स्थापित
महापौर परिषद की बैठक के दौरान महापौर मंजूषा भगत ने बताया कि शहर में महापुरुषों की प्रतिमाओं की स्थापना को लेकर लम्बे समय से मांग की जा रही है। इसमें शहर के वार्ड क्रमांक 28 में शहीद भगत सिंह की प्रतिमा स्थापित करने की मांग लोगों ने की थी जिसके बाद एमआईसी में चौक की स्थापना हेतु सहमति प्रदान की गई। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि आकाशवाणी चौक जिसे संत मदर टेरेसा चौक के नाम से भी जाना जाता है लेकिन अब संत मदर टेरेसा की प्रतिमा उर्सु लाइन के समीप स्थापित हो गई है इसलिए इस चौक का नाम बदलकर चंद्रशेखर आजाद चौक किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि शहर में डामरीकरण, सीसी सडक़ व अन्य निर्माण कार्यों के लिए 15 करोड़ रुपए की राशि जारी की गई है जिसके टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण की गई है। टेंडर प्रक्रिया के बाद दरों को एमआईसी में स्वीकृति प्रदान की गई। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि ननि के प्रशासनिक भवन के निर्माणाधीन भवन के लिए शासन से ढाई करोड़ रुपए की स्वीकृति मिली है। उक्त राशि से शेष बचे हुए कार्य कराए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि ननि द्वारा मायापुर पानी टंकी में पेयजल की व्यवस्था को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए 60 लाख रुपए की लागत से 3 नग सेंट्रीफ्युग्ल पंप सेट खरीदा जाएगा। वहीँ पुराना बस स्टैंड में 1 हजार किलोलीटर व नमनाकला में 750 किलो लीटर क्षमता की उच्च स्तरीय पानी टंकियों का निर्माण किया जाना है जिसके लिए शासन से राशि स्वीकृत हो गई है।
उन्होंने बताया कि शासन से संपत्ति कर के दरों का निर्धारण करने का प्रस्ताव आया है जिसमें पूर्व के अनुरूप ही दर निर्धारित रहेगा और इसका सरलीकरण किया जाएगा। वहीं शहर में आवारा कुत्तों के बधियाकरण व टीकाकरण व आवारा मवेशियों को कांजी हाउस घुटरापारा में रखने पर निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही लावारिस शवों को दफन करने के लिए नवीन शव वाहन की खरीदी की जाएगी।
इस दौरान लोनिवि प्रभारी मनीष सिंह, एमआईसी सदस्य जितेन्द्र सोनी, प्रियंका गुप्ता, श्वेता गुप्ता, विशाल गोस्वामी, ननि आयुक्त डीएन कश्यप सहित अन्य मौजूद थे।


