सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 7 सितंबर। थाना लुन्ड्रा पुलिस टीम द्वारा हत्या के प्रयास के मामले में शामिल 5 आरोपी को गिरफ्तार किया है। भैंस को गाँव तरफ चराने एवं फसल खिला देने की बात को लेकर आरोपियों द्वारा घटना कारित की गई थी। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त डंडा एवं टांगी जब्त किया गया है।
जानकारी के मुताबिक आहत ओमनारायण यादव 5 सितंबर को रोज की तरह अपनी भैस को बरौली गांव तरफ चराने ले गया था। शाम करीब 6 बजे भैस को वापस घर ला रहा था कि जैसे ही ग्राम बरौली के लक्षन के घर के पीछे बाड़ी में पहुंचा था तभी आरोपी सुनील, सलीम, अखलेश, प्रमोद, फुलचन्द, विनोद, पारसनाथ सभी लोग लाठी डण्डा लेकर आये और एक राय होकर प्रार्थी को कहने लगे में तुम अपना भैस को हमारे गांव तरफ चराने क्यों लाते हो हमलोगों का फसल को खिला दे रहे हो कहते हुए गाली गलौज करते हुए लाठी डण्डा से प्रार्थी को मारने लगे, तभी प्रार्थी द्वारा हाथ में पकड़ा टांगी हाथ से छूट गया तो प्रमोद उसी टांगी को उठाकर प्रार्थी के सिर में हत्या करने की नीयत से मारपीट करने लगे।
मारपीट करते देख प्रार्थी का भतीजा करन यादव हल्ला करने लगा, तब मारपीट करना छोडक़र सभी भाग गए। मारपीट करने से ओमनारायण बेहोश हो गया था। उसके सिर में चोट लगकर खून बहने लगा है। मामले में प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना लुन्ड्रा में धारा 296, 351(3), 115(2), 119(2), 119(3),109 बी. एन. एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल निरीक्षण कर मामले के आरोपी विनोद कुमार, सुनील, प्रमोद मरावी, पारसनाथ, अखलेश सभी निवासी ग्राम बरौली थाना लुण्ड्रा को हिरासत में लेकर घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ की गई। आरोपियों द्वारा घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया।
आरोपी प्रमोद एवं पारसनाथ का मेमोरेण्डम कथन लेख करते हुए घटना के समय मारपीट करने में प्रयुक्त डंडा एवं टांगी जब्त किया गया है, आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से प्रकरण में आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता है।