सरगुजा

झांकियां निकाल गणपति प्रतिमाओं का विसर्जन
07-Sep-2025 7:03 PM
 झांकियां निकाल गणपति प्रतिमाओं का विसर्जन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर,7 सितंबर। अंबिकापुर में शनिवार को भगवान गणेश की प्रतिमाओं का विसर्जन धूमधाम से किया गया। इस दौरान पूरे शहर में विशेष तौर पर तैयार झांकियां निकाली  गईं। शहर में स्थापित गणपति प्रतिमाओं का विसर्जन से पहले घड़ी चौक पर लोकमान्य बालगंगाधर तिलक गणपति समिति ने स्वागत किया। इस दौरान गणपति प्रतिमा का पूजन करने के बाद समितियों को सम्मानित किया गया।

शहर में स्थापित गणपति प्रतिमाओं को विसर्जित करने के लिए सामूहिक कार्यक्रम तैयार किया गया था.लोकमान्य बालगंगाधर तिलक गणपति स्थापना समिति ने इसके लिए बड़ी तैयारी की थी, समिति ने घड़ी चौक पर विशाल स्टेज का निर्माण कराया,जहां गणेश बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर प्रस्तुति दी.वहीं बाहर से आए कलाकारों ने शिवलोक का मंचन किया।

बाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना समिति द्वारा स्थानीय विवेकानंद चौक (घड़ी चौक) में आयोजित गणपति विसर्जन के भव्य झाँकी प्रदर्शन व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने हज़ारों की संख्या में उपस्थित जनसमुदाय के बीच समा बांध दिया।

एक तरफ नगर के विभिन्न वार्डों व मोहल्लों से ‘गणपति बप्पा मोरया’ के जयकारे व ढोल नगाड़े के साथ विसर्जन को भगवान गणेश की भव्य सुंदर प्रतिमाएं घड़ी चौक से गुजऱते हुए वातावरण को भक्तिमय बनाती रही तो दूसरी ओर सनातन हिन्दू संस्कृति के सुंदर भजनों पर नृत्य व नाटकों की बेहतरीन प्रस्तुतियों से उपस्थित नगरवासी व श्रद्धालुजन भक्ति भाव से सराबोर होते रहे। देर रात्रि तक कार्यक्रमों की से बढक़र एक प्रस्तुतियों ने श्रद्धालुओं को अपनी कुर्सियों से बांधे रखा।

गणपति विसर्जन में कलाकारों ने दी प्रस्तुति

गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान स्थानीय बच्चों समेत बाहर से आए कलाकारों ने परफॉर्मेंस दी। गणपति पूजा समिति ने इसके लिए विशेष इंतजाम किए थे।मंच पर कलाकारों को कला का प्रदर्शन करते देखने के लिए भारी भीड़ भी इक_ा हुई.इसके बाद समिति के पदाधिकारी और सदस्यों ने कार्यक्रम में आए कलाकारों का सम्मान भी किया।

पंडालों में जगराता और भंडारा

शहर के अलग-अलग गणपति पंडालों में भजन कीर्तन और जगराता का कार्यक्रम भी हुआ।गणपति प्रतिमा के विसर्जन से पहले गणेश पूजा समितियों ने कई जगहों पर भंडारे का भी आयोजन किया था।

बात यदि अंबिकापुर शहर की करें तो इस बार एक साथ गणपति प्रतिमा विसर्जन को देखने के लिए भारी भीड़ भी इक_ा हुई थी, वहीं घरों में स्थापित गणपति प्रतिमाओं को लोगों ने अपने सुविधा के अनुसार घर के पास तालाब या कुंड में विसर्जित किया।


अन्य पोस्ट