सरगुजा

रिमझिम बारिश के बीच कलेक्टर व जिला सीईओ उदयपुर ब्लॉक के सुदूर गांवों में पहुंचे, निर्माण कार्यों का लिया जायजा
04-Sep-2025 10:49 PM
रिमझिम बारिश के बीच कलेक्टर व जिला सीईओ उदयपुर ब्लॉक के सुदूर गांवों में पहुंचे, निर्माण कार्यों का लिया जायजा

मेडिकल अफसर को निलंबित करने के निर्देश

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 4 सितंबर। कलेक्टर विलास भोसकर एवं जिला पंचायत सीईओ विनय अग्रवाल ने रिमझिम बारिश के बीच उदयपुर ब्लॉक के दूरस्थ वनांचल क्षेत्रों का दौरा कर आंगनबाड़ी केंद्र, चेक डैम, स्वास्थ्य केंद्र, स्कूल एवं पीएम जनमन आवास सहित विभिन्न निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने असिस्टेंट रूरल मेडिकल ऑफिसर (आरएमए) को कार्य में लापरवाही पाए जाने पर तत्काल सीएमएचओ को निलंबित करने निर्देश दिए।

सोनतराई में निर्मित चेक डैम का अवलोकन करते हुए कलेक्टर ने वर्षा जल संग्रहण की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए और सोक पिट को प्रभावी बनाने के लिए ठोस कार्ययोजना बनाने पर जोर दिया। वहीं सोनतराई के नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण कर समय पर कार्य पूर्ण करने पर संतोष जताया। उन्होंने केंद्र में किचन, स्टोर रूम, बिजली, पंखा, पानी और वॉशरूम की सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने जिले के अंतिम सुदूर क्षेत्र में स्थित ग्राम बन केसमा पहुंच कर बच्चों को परोसे जा रहे, पौष्टिक आहार एवं भोजन व्यवस्था का अवलोकन किया, तथा चना, गुड़, अंडा, सतू एवं केला प्रदाय करने के निर्देश दिए। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों में बनाए जा रहे भोजन में गुणवत्ता की मात्रा बेहतर हो सुनिश्चित करने को निर्देशित किया जिससे बच्चों को पौष्टिक आहार प्राप्त हो सके।

कलेक्टर श्री भोसकर ने शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केदमा का औचक निरीक्षण किया, जहां उन्होंने ओपीडी, दवाई की उपलब्धता, चिकित्सा अमला की उपस्थिति पंजी एवं अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने असिस्टेंट रूरल मेडिकल ऑफिसर (आर एम ए) को कार्य में लापरवाही पाए जाने पर तत्काल सी.एम.एच.ओ. को निलंबित करने निर्देश दिए।

मरेया ग्राम में ग्रामीणों ने कलेक्टर को राशन वितरण में समस्या, आधार कार्ड अपडेट न होने तथा जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र प्राप्त करने में आ रही कठिनाइयों से अवगत कराया। इस पर कलेक्टर ने फूड इंस्पेक्टर को निर्देशित किया कि जिन हितग्राहियों के थम कार्य नहीं कर रहे हैं, उनके नामनी तैयार कर तत्काल राशन वितरण सुनिश्चित किया जाए।

इसके अलावा कलेक्टर एवं सीईओ ने पहाड़ी कोरवा बालक आश्रम मरेया में बच्चों के साथ बैठकर भोजन किया और भोजन की गुणवत्ता का अवलोकन किया। बच्चों ने अधिकारियों के साथ भोजन कर प्रसन्नता व्यक्त की। कलेक्टर ने छात्रावास अधीक्षक को बच्चों को गुणवत्तापूर्ण भोजन, नियमित स्वास्थ्य जांच और स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान एसडीएम बन सिंह नेताम, महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यक्रम अधिकारी जे आर प्रधान, सीएमएचओ पीएस मार्को,जनपद सीईओ वेद प्रकाश गुप्ता सहित विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट