सरगुजा

चंद्रशेखर आजाद के नाम पर होगा आकाशवाणी चौक का नामकरण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 4 सितंबर। महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद को सम्मान देने के लिए अंबिकापुर के आकाशवाणी चौक का नाम बदलकर चंद्रशेखर आजाद चौक किया जाएगा और वहाँ उनकी एक प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी। नगर निगम की महापौर मंजूषा भगत ने इस संबंध में आजाद सेवा संघ को आश्वासन दिया है।
यह मांग आजाद सेवा संघ, एक गैर-राजनीतिक संगठन, पिछले सात वर्षों से लगातार उठा रहा है। हाल ही में, संघ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा ने महापौर मंजूषा भगत से मुलाकात कर उन्हें इस विषय में एक ज्ञापन सौंपा।
इस ज्ञापन में बताया गया कि अंबिकापुर के नागरिक लंबे समय से आकाशवाणी चौक का नाम महान स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद के नाम पर रखने की मांग कर रहे हैं। उनका मानना है कि चंद्रशेखर आजाद का बलिदान और देशभक्ति आने वाली पीढिय़ों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।
महापौर ने संघ के ज्ञापन पर तुरंत संज्ञान लेते हुए आश्वासन दिया कि जल्द ही चौक का नामकरण किया जाएगा और वहाँ चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण कार्य है और इसे प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा।
रचित ने कहा इस घोषणा से आजाद सेवा संघ और अंबिकापुर के निवासियों में खुशी का माहौल है। यह कदम चंद्रशेखर आजाद जैसे महान देशभक्त को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।इस दौरान संघ जिला अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता नीतीश भाई पटेल,अनुराग जायसवाल,सक्षम, उत्कर्ष पांडे आदि उपस्थित रहे।