सरगुजा

अम्बिकापुर, 3 सितंबर। थाना गांधीनगर पुलिस टीमने डेढ़ वर्ष से फरार हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार मृतिका सफीरा तिग्गा के पति की मृत्यु हो जाने के बाद सफीरा तिग्गा सोनू पंडित के साथ मनेन्द्रगढ़ रोड पी. जी. कालेज के सामने झोपड़ी बनाकर रहती थी। दिनांक 13/04/24 को सोनू पंडित के द्वारा सफीरा तिग्गा से रूपये मांगने पर नहीं दी, जिसके कारण सोनू पंडित मारपीट किया गया था, जिससे सफीरा तिग्गा चोपडापारा सोमारी मानिकपुरी के पास चली गई थी। दिनांक 14/04/24 को सोनू पंडित चोपड़ापारा से सफीरा तिग्गा को घर ले जाने की बात बोलकर आकाशवाणी चौक के पास हाथ मुक्का लात से मारपीट कर दिया जिससे ज्यादा चोट आ गया था तब सोनू पंडित, सफीरा तिग्गा को जिला अस्पताल अम्बिकापुर ले जाकर भर्ती करा दिया और उसे छोड़ कर भाग गया।
सफीरा तिग्गा की इलाज के दौरान जिला अस्पताल अम्बिकापुर में 19/04/24 को मृत्यु हो गई है। सूचना पर पुलिस सहायता केन्द्र मेडिकल कालेज अस्पताल अम्बिकापुर में बिना नंबरी मर्ग कायम कर मृतिका के शव पंचनामा कार्यवाही उपरांत डायरी भेजने पर थाना गांधीनगर में नंबरी मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।जांच दौरान पुलिस टीम द्वारा मृतिका के परिजनों एवं अन्य गवाहों के कथन लेख कर, घटनास्थल निरीक्षण कर, पी. एम. रिपोर्ट के आधार पर मृतिका के शरीर में अत्याधिक चोट आने से मृत्यु होना व मृतिका की मृत्यु हत्यात्मक प्रवृति का होना पाया गया।
संपूर्ण जांच पर सोनू पंडित द्वारा मारपीट करने से आई चोट के कारण मृतिका की मृत्यु होना पाये जाने से थाना गांधीनगर में धारा 302 भा.द. वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपी सोनू पंडित का लगातार पतासाजी किया जा रहा था,जो घटना दिनांक से फरार चल रहा था, पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले के आरोपी सोनू पंडित को पकडक़र हिरासत मे लेकर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम बृजेश उपाध्याय उफऱ् सोनू पंडित अंबिकापुर का होना बताया। आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से प्रकरण मे आरोपी कों गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता है।