सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 3 सितम्बर। जनपद पंचायत लुण्ड्रा के ग्राम पंचायत किरकिमा में आज 50 सीटर हाई स्कूल छात्रावास का भूमिपूजन लूण्ड्रा विधायक श्री प्रबोध मिंज के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण, शिक्षक एवं अभिभावकगण उपस्थित थे।
विधायक श्री मिंज ने विधिवत पूजा-अर्चना कर 174.94 लाख रुपये की लागत से बनने वाले 50 सीटर छात्रावास के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इसके साथ ही शासकीय हाई स्कूल सिलसिला के नवीन भवन का भूमिपूजन (लागत 120.18 लाख रुपये) तथा प्राथमिक शाला खालपारा कोट के नवीन भवन का लोकार्पण (लागत 14.85 लाख रुपये) भी किया।
श्री मिंज ने संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में हमारी सरकार शिक्षा के क्षेत्र में सुधार और सभी स्कूलों को आवश्यक संसाधनों से सुसज्जित करने के लिए प्रतिबद्ध है। हमारे जीवन में सबसे शिक्षा महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। यह हमें ज्ञान, कौशल और आत्मविश्वास प्रदान करती है। मुझे विश्वास है कि ये सभी प्रयास हमारे क्षेत्र के बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की नींव साबित होंगे।
इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री देवनारायण यादव, जनपद अध्यक्ष कृष्णा पावले, जनपद उपाध्यक्ष कंचन जायसवाल, विधायक प्रतिनिधि जयंत मिंज, संजय गुप्ता, सतीश कुमार जायसवाल, वैभव सिंह देव, बुधराम नागेश, जनपद सदस्यगण, सरपंचगण , जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।


