सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,1 सितंबर। पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ के होटल रेडिशन में मैत्री पिस फाउंडेशन के द्वारा आयोजित इंटरनेशनल बुधा पीस अवार्ड समारोह में अधिवक्ता एवं आरटीआई एक्टिविस्ट डॉ. डीके सोनी को पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया के हाथों से बेस्ट आरटीआई एवं पीआईएल एक्टविस्ट का अवार्ड दिया गया।
मैत्री पिस फाउंडेशन के द्वारा इंटरनेशनल बुधा पीस अवार्ड का आयोजन किया गया, जिसमें भारत के विभिन्न क्षेत्रों में सामाजिक एवं कानूनी स्तर पर तथा व्यापार, उद्योग में उत्कृष्ठ कार्य करने लोगों में से सिर्फ 30 लोगों का चयन किया गया, जिसमें सरगुजा एवं सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य में आरटीआई एवं अन्य कानून के माध्यम से लगातार सामाजिक स्तर पर उत्कृष्ठ कार्य करने के लिए अंबिकापुर के प्रतिष्ठित अधिवक्ता एवं आरटीआई कार्यकर्ता डॉ. डी के सोनी को भारत के अन्य राज्यों से आए सामाजिक कार्यकर्ताओं और अलग अलग क्षेत्र के लोगों के समक्ष होटल रेडिशन चंडीगढ़ में 27 अगस्त को पंजाब प्रदेश के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया के कर कमलों से बेस्ट आर टी आई एवं पी आई एल एक्टविस्ट अवार्ड 2025 का अवॉर्ड दिया गया।
चंडीगढ़ के उक्त कार्यक्रम में भारत देश के अलग अलग प्रदेशों से अलग-अलग क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ साथ बिजनेसमैन भी उपस्थित थे, को भी सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम में मैत्री पिस फाउंडेशन डायरेक्टर सुरजीत बरुआ , मुंबई से मुस्तफा गोम, गुंटूर हैदराबाद से कल्याण शास्त्री, पटना बिहार से एल बी सिंह, राजस्थान जयपुर से धर्मेंद्र चौधरी के अलावा अन्य राज्यों से काफी लोग उपस्थित थे।
राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया जी के द्वारा अवार्ड देने के बाद अपने उद्बोधबोधन में सभी राज्यों से आए लोगों की तारीफ की तथा उन्हें आगे भी कार्य करने कि प्रेरणा दी गई साथ ही संविधान निर्माता, तथा गौतम बुध के आदर्श पर चलने को कहा ।
अधिवक्ता डॉ डी के सोनी को उक्त अवार्ड मिलने से उनके शुभचिंतकों सहित अधिवक्ताओं और सोसल जस्टिस प्राप्त करने वालो तथा आम जनता में हर्ष व्याप्त है। इस मौके डॉ डी के सोनी ने कहा है कि यह अवार्ड उनके द्वारा किए जा रहे जनहित और सामाजिक न्याय के क्षेत्र में कार्य करने की प्रेरणा देता है और भविष्य में आगे अधिक ऊर्जा से तेज गति से सामाजिक और जनहित के कार्य को करने प्राथमिकता दिया जाएगा।
ज्ञात हो कि आरटीआई कार्यकर्ता और अधिवक्ता डॉ. डीके सोनी के द्वारा हमेशा न्याय में देरी, भ्रष्टाचार एवं विभिन्न क्षेत्रों में समाज सेवा हेतु अनेक उत्कृष्ट कार्य किए जाते रहे हैं। तथा कई जनहित याचिका के माध्यम से भी जनहित के कार्यों को करते हैं। डॉ. डीके सोनी आम जन के लिए न्याय व्यवस्था को सुदृढ़, सुगम और शीघ्र न्याय प्रदान करने हेतु अपनी संस्था सरगुजा सोसाइटी फॉर फास्ट जस्टिस के माध्यम से हमेशा जमीनी स्तर पर एवं आरटीआई के माध्यम से स्थिति स्पष्ट कर माननीय उच्च न्यायालय से लेकर सर्वोच्च न्यायालय तक सफल और निर्णायक कानूनी लड़ाई भी लड़ते रहते हैं।
डॉ डी.के. सोनी द्वारा सरकारी विभागों में हो रहे भ्रष्टाचार और गड़बडिय़ों को लेकर अनेकों मामले उठाते रहे हैं, भ्रष्टाचार के विरुद्ध खुलासा कर दस्तावेजों के आधार पर कार्यवाही कराकर कई भ्रष्ट अधिकारियों, ठेकेदारों के विरुद्ध अपराध भी पंजीबद्ध कराया गया है।


