सरगुजा
लखनपुर, 1 सितम्बर। लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कठिंडा घुईभवना पारा में चाचा के घर रहने आए युवक की एक सितंबर की सुबह फांसी के फंदे पर झूलती लाश मिलने से क्षेत्र में फैल गई है।
मृतक युवक का नाम देवनारायण यादव उर्फ बबलू पिता केसर बरगाह ग्राम लोषगा निवासी है। जो अपने चाचा के घर कटिंदा घूईभवना में रह रहा था।
31 अगस्त दिन रविवार की रात लगभग 9 बजे घर से निकला इसके बाद वह वापस नहीं लौटा और घर से 400 मीटर की दूरी पर स्थित पेड़ में फांसी के फंदे झूलता युवक का शव देखा गया। सूचना उपरांत जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि विक्रम सिंह जनपद सदस्य प्रतिनिधि सुरेश सिंह भाजपा कार्यकर्ता और लखनपुर पुलिस मौके पर पहुंचे। फांसी के फंदे से शव को उतरवाकर पंचनामा कार्रवाई कर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द किया है। घटना के बाद से परिवारजनों में शोक का माहौल व्याप्त है।वहीं पुलिस मर्ग कायम करते हुए मामले की जांच में जुटी है।


