सरगुजा

मां की हत्या, आरोपी बेटा गिरफ्तार
31-Aug-2025 9:00 PM
मां की हत्या, आरोपी बेटा गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 31 अगस्त। मैनपाट क्षेत्र से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक पुत्र ने अपनी ही मां पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में मां की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी पुत्र को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

ग्रामीणों के अनुसार, आरोपी पुत्र का अपनी मां से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद गुस्से में आकर उसने कुल्हाड़ी उठा ली और वार कर दिया। जिससे महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं आरोपी पुत्र को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मृतक महिला का नाम बूंदी बताया जा रहा है,वहीं आरोपी का नाम नार सिंह है।

ग्रामीणों का कहना है कि यह घटना रिश्तों को शर्मसार करने वाली है।


अन्य पोस्ट